अपडेटेड 6 February 2025 at 07:17 IST
जब KGF फेम Srinidhi Shetty को शूट करते हुए महाकुंभ जाने का किया मन, बैग उठाया और चल दीं, संगम में लगाई डुबकी
Srinidhi Shetty in Mahakumbh: 'केजीएफ' फेम एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने महाकुंभ मेले में हिस्सा लिया और मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Srinidhi Shetty in Mahakumbh 2025: ब्लॉकबस्टर मूवी 'केजीएफ' फेम एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज गई थीं। उन्होंने महाकुंभ मेले में हिस्सा लिया और मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम में आस्था की डुबकी लगाई। एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने इस दिव्य अनुभव की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।
श्रीनिधि शेट्टी ने अपनी तस्वीरों के साथ ये भी बताया कि कैसे पहले उनका महाकुंभ में आने का कोई प्लान नहीं था। ये सब आखिरी समय में हुआ, फ्लाइट बुक की, सामान पैक किया और यहां आ गईं। वो अपने पिता के साथ प्रयागराज गई थीं।
'KGF' फेम श्रीनिधि शेट्टी पहुंचीं महाकुंभ
श्रीनिधि पूरे महाकुंभ मेले में मास्क लगाकर घूम रही थीं। उन्होंने एक कंपाइलेशन वीडियो शेयर किया है जिसमें वो संगम नगरी जाने का सफर, गंगा में डुबकी लगाने, गंगा आरती देखने और नाव में बैठकर खूबसूरत नजारे एंजॉय करने की झलक फैंस को दिखा रही हैं।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “कभी नहीं सोचा था कि मुझे जिंदगी में एक बार होने वाली घटना का अनुभव करने और मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने का मौका मिलेगा। जिंदगी ऐसी ही होती है। जिन चीजों की आप कभी कल्पना भी नहीं करते, वे आपके साथ होती हैं। और हमेशा की तरह, मेरा दिल दिव्य ग्रेस और आशीर्वाद के लिए प्यार और कृतज्ञता से भर गया है”।
Advertisement
श्रीनिधि शेट्टी का आखिरी समय पर बना महाकुंभ का प्लान
श्रीनिधि शेट्टी ने कुछ घंटे पहले महाकुंभ से अपनी और भी कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वो बैग टांगे, अपने टेंट के बाहर आराम फरमाते, संगम में जाते और अपने पिता के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं।
इसके साथ साउथ एक्ट्रेस लिखती हैं- “ऐसा लग रहा है जैसे प्रयाग ने मुझे बुलाया हो। मुझे शुरू में कोई आइडिया नहीं था या प्लान नहीं था। मैं काम में बिजी थी और फिर एक के बाद एक चीजें होती गईं। मैंने फ्लाइट बुक की, ठहरने के लिए जगह ली, बैकपैक लिया और यहां आ गई। लाखों लोगों के बीच रास्ते खोज रही हूं। मेरे पिता खुशी-खुशी मेरी आखिरी मिनट के प्लान में शामिल हो गए लेकिन ये सचमुच कई जन्मों में एक बार था, इसलिए कोई सवाल नहीं। एक अनुभव और एक ऐसी याद जो जिंदगीभर याद रहेगी”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 February 2025 at 07:17 IST