पब्लिश्ड 22:33 IST, February 5th 2025
Siddharth-Neelam की हल्दी सेरेमनी बनी 'होली', ढोल पर झूमा पूरा परिवार, Priyanka Chopra ने दिखाई खास झलक
देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा के भाई की आज हल्दी सेरेमनी हुई है। सिद्धार्थ और नीलम दोनों को हल्दी लगी। प्रियंका चोपड़ा ने छोटे भाई की हल्दी सेरेमनी को खूब एन्जॉय क

Siddharth Chopra and Neelam Upadhyaya Haldi Ceremony: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वो मंगेतर नीलम उपाध्याय के साथ सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं। शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं जिसकी तस्वीरें खुद पीसी ने शेयर की है।
'देसी गर्ल' के भाई की आज हल्दी सेरेमनी हुई है। सिद्धार्थ और नीलम दोनों को हल्दी लगी। प्रियंका चोपड़ा ने छोटे भाई की हल्दी सेरेमनी को खूब एन्जॉय किया। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर हल्दी सेरेमनी की झलक दिखाई है। पीसी ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'सबसे खुशहाल हल्दी समारोह के साथ #सिडनी की शादी शुरू हो रही है।'
भाई की शादी में जमकर थिरकीं PeeCee
भाई की हल्दी सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा ने जमकर धमाल मचाया। इस खास मौके पर प्रियंका ने येलो कलर का सूट पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स कैरी किए। वीडियो में होने वाले दूल्हा-दुल्हन और पूरे परिवार के साथ एक्ट्रेस ढोल और बॉलीवुड गानों पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। उनके चारों ओर परिवार के लोग मौजूद हैं। पूरा माहौल देखकर ऐसा लग रहा है मानो हल्दी फंक्शन ‘होली’ में तब्दील हो गया हो।
प्रियंका चोपड़ा का इंस्टाग्राम उनकी एक से बढ़कर एक पोस्ट से भरा पड़ा है। भाई की शादी से वो लगातार नई-नई तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। अपनी फेवरेट स्टार के इस अंदाज को देखकर फैंस भी खुद पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे और जमकर कमेंट कर रहे हैं।
कैसे हुई नीलम और सिद्धार्थ की मुलाकात
सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई और होने वाली भाभी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि एक डेटिंग ऐप पर सिद्धार्थ और नीलम की मुलाकात हुई थी। इसके बाद बात शादी तक पहुंची।
यह भी पढ़ें: Neelam Upadhyaya: कौन हैं प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी? साउथ की फिल्मों में दिखाया दम
अपडेटेड 22:58 IST, February 5th 2025