अपडेटेड 10 December 2025 at 20:33 IST

पुतिन के भारत दौरे के बाद PM मोदी को आया इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू का फोन, आतंकवाद समेत इन मुद्दों पर दोनों नेताओं ने की चर्चा

PM Modi- Israeli PM Benjamin Netanyahu talk: पीएम मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन पर बात की है। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद की निंदा। साथ ही संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।

Follow : Google News Icon  
PM Modi-Netanyahu
पीएम मोदी-नेतन्याहू | Image: X

PM Modi- Netanyahu News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बुधवार, 10 दिसंबर को एक बार फिर फोन पर बात हुई है। पीएम मोदी को इजरायली प्रधानमंत्री ने फोन मिलाया। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी रिश्ते को मजबूत करने, आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की।

इससे पहले नेतन्याहू ने हाल ही में इजरायल की संसद में पीएम मोदी को अपना दोस्त बताया। साथ ही यह भी कहा कि हमने जल्द ही मिलने का प्लान बनाया है।

दोनों के बीच क्या-क्या हुई बात?

अब आज, इजरायल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को फोन मिला दिया। एक आधिकारिक बयान के बयान के अनुसार फोन पर हुई बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और इजराइल के बीच स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप में जारी गति पर संतुष्टि व्यक्त की। साथ ही आपसी लाभ के लिए इन संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।

बातचीत के दौरान पीएम मोदी और नेतन्याहू ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति अपने जीरो-टॉलरेंस के नजरिए को दोहराया। उन्होंने पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। PM मोदी ने इस क्षेत्र में न्यायपूर्ण और टिकाऊ शांति की दिशा में प्रयासों के लिए भारत के समर्थन की पुष्टि की, जिसमें गाजा शांति योजना को जल्द से जल्द लागू करना शामिल है। दोनों नेता संपर्क में रहने पर सहमत हुए।

Advertisement

अक्टूबर में भी हुई थी फोन पर बातचीत

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच अक्टूबर में भी फोन पर बातचीत हुई थी। उस समय पीएम मोदी ने नेतन्याहू को फोन कर गाजा युद्ध को रोकने के लिए प्रस्तावित गाजा शांति योजना के लिए बधाई दी थी। तब उनका फोन उठाने के लिए नेतन्याहू ने अपनी सुरक्षा कैबिनेट की बैठक को थोड़ी देर के लिए टाल दिया था। 

यह भी पढ़ें: आजादी के बाद पहली बार वोट चोरी से जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री बने... गृह मंत्री अमित शाह ने 3 वोट चोरी की घटना का किया जिक्र

 

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 20:29 IST