अपडेटेड 28 January 2025 at 12:16 IST

PM मोदी ‘मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करने पहुंचे भुवनेश्वर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘उत्कर्ष ओडिशा, मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करने के लिए मंगलवार सुबह भुवनेश्वर पहुंचे।

Follow : Google News Icon  
PM Modi launched 'Mission Mausam'
PM मोदी ‘मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करने पहुंचे भुवनेश्वर | Image: X

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘उत्कर्ष ओडिशा, मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करने के लिए मंगलवार सुबह भुवनेश्वर पहुंचे। आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और कई केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में जनता मैदान में व्यापार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। बयान में कहा गया, दो दिवसीय इस सम्मेलन में बड़े उद्योगपतियों सहित लगभग 7,500 कारोबारी प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने बताया कि…

अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन में एल. एन. मित्तल, कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, करण अदाणी, सज्जन जिंदल और नवीन जिंदल जैसे उद्योगपती शामिल हो सकते हैं। बयान अनुसार, इस अवसर पर प्रधानमंत्री 'मेक इन ओडिशा' प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे, जिसमें जीवंत औद्योगिक परिवेश विकसित करने में राज्य की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जाएगा। मोदी भुवनेश्वर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें - रात के वक्त नहीं खानी चाहिए ये 4 सब्जियां, पेट में बढ़ेगी मरोड़

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 12:16 IST