अपडेटेड 14 April 2025 at 11:59 IST

पगड़ी में दिखे PM मोदी, बोले- 'हरियाणा के धाकड़ लोगां नै मेरी राम-राम...' अयोध्या फ्लाइट समेत 10,000 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा स्टाइल में कहा कि 'हरियाणा के धाकड़ लोग ने मेरा राम राम' इसके बाद प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगवाए।

Follow : Google News Icon  
हरियाणा पगड़ी में दिखे PM मोदी
हरियाणा पगड़ी में दिखे PM मोदी | Image: @pmo

PM Modi Haryana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हिसार पहुंचे जहां उन्होंने हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई और टर्मिनल का भी शिलान्यास भी किया। इस खास मौके पर जब प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित किया तो लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा स्टाइल में कहा कि 'हरियाणा के धाकड़ लोग ने मेरा राम राम' इसके बाद प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगवाए और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। 

PM मोदी ने कहा कि 'आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरू हुई है। यानी अब श्रीकृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा, श्रीराम जी की भूमि से सीधी जुड़ गई है। अब हवाई चप्पल वाला भी जहाज में बैठेगा। कांग्रेस संविधान की भक्षक है। इन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया। उन्हें 2 बार चुनाव हराया।'

‘हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘मेरा आपसे वादा रहा है की हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा। ये वादा पूरा होते हम पूरे देश में देख रहे हैं। अब कृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा राम जी की अयोध्या से सीधे जुड़ गयी है। बहुत जल्द यहां से दूसरे शहर के लिए भी उड़ान शुरू होगी। आज मुझे देख कर गर्व होता है की बीजेपी विकसित हरियाणा और विकसित भारत को लेकर गंभीरता से काम कर रहा है। आज का दिन हम सभी के लिए, देश के लिए और खास करके दलित पीड़ित, वंचित शोषित के लिए तो ये दूसरी दिवाली है। आज बाबा साहब की जयंती है, उनका जीवन, उनका संघर्ष और उनका संदेश हमारे 11 साल के यात्रा का प्रेरणा संदेश बना है। हमारा हर फैसला नीति बाबा साहब को समर्पित है।’

कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए कानून की ऐसी-तैसी कर दी- PM मोदी

'हमें यह कभी नहीं भूलना है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया। कांग्रेस ने उन्हें 2 बार चुनाव हराकर अपमानित किया। कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म करना चाहा। कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने पेंशन में भी एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकार छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया। कांग्रेस की इस नीति का नुकसान मुस्लिम समाज को भी हुआ। देश

Advertisement

आजाद होने के बाद 2013 तक वक्फ का कानून चलता था। 2013 में कांग्रेस ने कानून में संशोधन कर दिया, ताकि चुनाव में वोट पा सकें। कानून को ऐसा बना दिया कि बाबा साहेब के संविधान की ऐसी-तैसी कर दी। वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन है। ईमानदारी से इसका उपयोग हुआ होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती।'

यह भी पढ़ें : दिल्ली में लू का अलर्ट; पारा पार करेगा 40 डिग्री... ऐसे रहे हाइड्रेटेड?

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 14 April 2025 at 11:59 IST