अपडेटेड 7 October 2025 at 08:01 IST

'कानूनी जांच के बिना कैसे दोषी...', BJP सांसद-विधायक पर हमले को लेकर PM मोदी ने किया वार, ममता बनर्जी ने क्या कहा?

बंगाल में बीजेपी नेताओं पर हुए हमले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। पीएम मोदी की तीखी प्रतिक्रिया पर ममता बनर्जी ने पलटवार किया है।

Follow : Google News Icon  
PM Modi Mamata Banerjee
PM Modi Mamata Banerjee | Image: ANI

Mamata Banerjee on PM Modi: पश्चिम बंगाल के भूस्खलन प्रभावित जिले में बीजेपी के सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हुए हमले को लेकर सत्ता और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। बीजेपी ने हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया। मामला इतना बढ़ गया कि खुद पीएम मोदी ने पूरे घटनाक्रम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। इधर, घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना पर सीएम ममता बनर्जी ने भी तीखा पलटवार किया है।

पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं पर हुए हमले को निंदनीय बताया और कहा कि तृणमूल कांग्रेस की असंवेदनशीलता और राज्य की दयनीय कानून-व्यवस्था को दर्शाता है। तो वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के बयान की आलोचना करते हुए बिना उचित जांच के टीएमसी को दोषी ठहराने का आरोप लगाया।

PM मोदी ने बीजेपी नेताओं पर हमले को बताया निंदनीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की सेवा करने वाले हमारे पार्टी सहयोगियों, जिनमें एक वर्तमान सांसद और विधायक भी शामिल हैं, पर जिस तरह से हमला किया गया, वह बेहद निंदनीय है। यह तृणमूल कांग्रेस की असंवेदनशीलता और राज्य की दयनीय कानून-व्यवस्था को दर्शाता है।’

उन्होंने आगे कहा, 'काश पश्चिम बंगाल सरकार और तृणमूल कांग्रेस ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में हिंसा करने के बजाय लोगों की मदद पर ज्यादा ध्यान देती। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं से जनता के बीच काम करते रहने और चल रहे बचाव कार्यों में सहयोग करने का आह्वान करता हूं।'

Advertisement

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर किया पलटवार

अब पीएम मोदी के इसी ट्वीट पर ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भी X पर लिखा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण और अत्यंत चिंताजनक है कि प्रधानमंत्री ने उचित जांच का इंतजार किए बिना ही एक प्राकृतिक आपदा का राजनीतिकरण करने का विकल्प चुना। खासकर तब जब उत्तर बंगाल के लोग विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन के बाद की स्थिति से जूझ रहे हैं।'

'बीजेपी नेता बिना सूचित किए…' 

उन्होंने कहा कि 'जब पूरा स्थानीय प्रशासन और पुलिस राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है तब बीजेपी नेताओं ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन को बिना किसी सूचना के केंद्रीय बलों की सुरक्षा में कारों के एक बड़े काफिले के साथ प्रभावित इलाकों में जाने का फैसला किया। ऐसे में इस घटना के लिए राज्य प्रशासन, स्थानीय पुलिस या तृणमूल कांग्रेस को कैसे दोषी ठहराया जा सकता है?'

Advertisement

PM ने बिना सबूत TMC सरकार को दोषी ठहराया- ममता

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री ने बिना किसी प्रमाणित सबूत, कानूनी जांच या प्रशासनिक रिपोर्ट के सीधे तौर पर तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल सरकार को दोषी ठहराया है। यह सिर्फ एक राजनीतिक पतन नहीं है, बल्कि उस संवैधानिक मूल्यों का भी उल्लंघन है जिसकी रक्षा करने की शपथ उन्होंने ली है। किसी भी लोकतंत्र में कानून को अपना काम करना चाहिए और सिर्फ उचित प्रक्रिया ही दोषसिद्धि का निर्धारण कर सकती है, किसी राजनीतिक मंच से किया गया ट्वीट नहीं।'

क्या है पूरा मामला?

उत्तर बंगाल के नागराकाटा में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए पहुंचे बीजेपी विधायक शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू पर उस समय हमला हुआ जब वह बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए वहां पहुंचे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। इस दौरान गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। यहीं नहीं लोगों द्वारा फेंके गए पत्थरों की चपेट में आने से सांसद खगेन मुर्मू के सिर में गंभीर चोंटे आईं और शंकर घोष के मुंह पर चोटें आईं। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: Bihar Election: वोट डालना है और वोटर आईडी नहीं है? घबराएं नहीं, इन 12 दस्तावेजों से भी कर सकेंगे मतदान

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 7 October 2025 at 08:00 IST