अपडेटेड 6 October 2025 at 19:35 IST

Bihar Election: वोट डालना है और वोटर आईडी नहीं है? घबराएं नहीं, इन 12 दस्तावेजों से भी कर सकेंगे मतदान

Documents for Voting: बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 7 करोड़ 43 लाख है। इनमें से 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1725 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त की गई है।

Follow : Google News Icon  
documents for voting
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: ECI/Canva

Documents for Voting: किसी भी चुनाव में वोटिंग के लिए आमतौर पर वोटर आई कार्ड की जरूरत होती है। इस कार्ड के जरिए आप वोटिंग करते हैं। इसका इस्तेमाल मतदान केंद्र पर मतदाता अपनी पहचान के लिए करते हैं। हालांकि, कई ऐसे भी लोग हैं, जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। अब यहां सवाल यह उठता है कि क्या अगर किसी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह वोट कर सकता है या नहीं? इस सवाल का जवाब होगा - हां। मतलब कि वह वोट कर सकता है।

आज भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार में विधानसभा चुनाव कराने के लिए तारीखों का ऐलान किया गया। प्रदेश में दो चरणों में चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे, वहीं इसके नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया, “वोटिंग जब आप करते हैं और अगर किसी कारणवश आप अपना वोटर आई कार्ड लाना भूल गए हैं,  तो 12 अन्य दस्तावेज होते हैं, जिससे आप अपनी पहचान बता सकते हैं और उसके बाद आप वोट डाल सकते हैं। ”

वोटिंग के लिए 12 दस्तावेज की पूरी लिस्ट 

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप इन 12 दस्तावेजों का इस्तेमाल कर वोटिंग कर सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • मनरेगा कार्ड
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक
  • विधायक व संसद सदस्यों द्वारा जारी आधिकारिक पहचान पत्र
  • फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज
  • श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  • आरजीआइ (रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
  • सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी विशेष दिव्यांग पहचान पत्र
  • केंद्र व राज्य, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटो युक्त पहचान पत्र

7 करोड़ 43 लाख हैं बिहार में मतदाता

बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 7 करोड़ 43 लाख है। इनमें से 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1725 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त की गई है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें - Bihar Election: अभी भी वोटर लिस्ट में नहीं है आपका नाम, तो क्या करें? जानें कैसे और कब तक जुड़वा सकते हैं नाम
 

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 6 October 2025 at 19:35 IST