अपडेटेड 14 May 2025 at 00:16 IST

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गरजे PM मोदी तो पाकिस्तान-चीन की निकली हवा, जिनपिंग ने पकड़ी शांति की राह... ट्रंप का झूठ हुआ तार-तार

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी जमकर गरजे। एक तरफ चीन-पाक ने शांति का रास्ता पकड़ा तो वहीं ट्रंप का झूठ कार-तार हो गया।

Follow : Google News Icon  
INDIA-US Trade
PM मोदी ने दिया दुनिया को मैसेज। | Image: PTI/AP

भारत पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच सीजफायर कराने को लेकर क्रेडिट लेने के लिए हलचल तेज है। अमेरिकी सरकार लगातार सीजफायर कराने का क्रेडिट लेने में लगी हुई है। वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने की बात कर रहे हैं। इन सबके बीच पीएम मोदी ने एक बात साफ-साफ कह दी है कि भारत के हमलों से डरकर पाकिस्तान ने सीजफायर के लिए अपना कदम बढ़ाया।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को कहा कि चूंकि सदी में न देखे गए परिवर्तन तेजी से हो रहे हैं और कई जोखिम आपस में जुड़े हुए हैं, इसलिए केवल एक साथ काम करके ही देश विश्व शांति और स्थिरता बनाए रख सकते हैं और वैश्विक विकास और समृद्धि को बढ़ावा दे सकते हैं। बीजिंग में चीन-सीईएलएसी (लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई राज्यों के समुदाय) फोरम की चौथी मंत्रिस्तरीय बैठक के उद्घाटन समारोह राष्ट्रपति जिनपिंग ने ये बात कही है।

भारत-पाक सीजफायर पर क्या था ट्रंप का बयान?

राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया से कहा, "हमने एक परमाणु संघर्ष को रोका। मुझे लगता है कि यह एक बुरा परमाणु युद्ध हो सकता था। लाखों लोग मारे जा सकते थे। मैं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को उनके काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। शनिवार को मेरे प्रशासन ने शत्रुता को तत्काल समाप्त करने में मदद की, मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी युद्ध समाप्त हो जाना चाहिए, क्योंकि दोनों देशों के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं।"

MEA की प्रेस ब्रीफिंग में लगातार इस बात पर जोर देकर कहा गया है कि दोनों देशों ने आपसी बातचीत के जरिए सीजफायर पर सहमती जताई है। किसी ने मध्यस्थता नहीं की। MEA प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी कहा, "सेना की ताकत ने पाकिस्तान को गोलीबारी रोकने पर मजबूर कर दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी वायु सेना के ठिकानों पर हमला किया, जिसके कारण दूसरा पक्ष सैन्य कार्रवाई रोकने को तैयार हो गया। आप निश्चित रूप से इस बात की सराहना करेंगे कि (मई) 10 तारीख की सुबह, हमने प्रमुख पाकिस्तानी वायु सेना के ठिकानों पर बेहद प्रभावी हमला किया था। यही कारण था कि वे अब गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने को तैयार थे। मैं स्पष्ट कर दूं। यह भारतीय हथियारों की ताकत थी जिसने पाकिस्तान को अपनी गोलीबारी रोकने के लिए मजबूर किया।"

Advertisement

पीएम मोदी का पूरी दुनिया को संदेश

पीएम मोदी ने पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया को मैसेज देते हुए कहा है कि भारत का मत स्पष्ट, टेरर और टॉक साथ-साथ नहीं हो सकता, टेरर और ट्रेड साथ साथ नहीं चल सकते हैं पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते। विश्व समुदाय को भी कहूंगा, हमारी कोशिश रही है, अगर पाकिस्तान के साथ बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो PoK पर ही बात होगी। हालांकि, पीएम मोदी ने अमेरिका का नाम नहीं लिया, लेकिन ये संदेश उन्होंने दे दिया कि पाक के साथ अब उसी की भाषा में बात होगी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है।

उन्होंने कहा कि मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सकें, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है और आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। और पिछले कुछ दिनों में भारत ने ये ही किया है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 100KM के दायरे में खाली करें लोग... तो क्या पाकिस्तान में परमाणु रेडिएशन हो रहा है, छुपा रही सरकार? सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 May 2025 at 00:16 IST