अपडेटेड 5 August 2025 at 11:03 IST

संसद भवन में NDA की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए PM मोदी का हुआ सम्मान, सांसदों ने लगाए 'हर-हर महादेव' के नारे

NDA Meeting in Delhi: मंगलवार (5 अगस्त) को दिल्ली के संसद भवन परिसर में एनडीए की बैठक चल रही है। मीटिंग से पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम मोदी का यहां सम्मान किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हार पहनाकर उनको सम्मानित किया।

Follow : Google News Icon  
NDA Meeting
NDA Meeting | Image: ANI

NDA Meeting: दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में मंगलवार (5 अगस्त) को बैठक हुई। बैठक शुरू होने से पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें हार पहनाकर उनका सम्मान किया। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव दोनों की सफलता का जश्न मनाया गया। 

NDA की मीटिंग में PM मोदी का सम्मान

जैसे ही पीएम मोदी पहुंचे सांसदों ने 'हर हर महादेव' के नारों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें हार पहनाया और उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान सांसदों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे भी लगाए। 

प्रस्ताव भी हुआ पारित 

एनडीए संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर सांसदों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को बधाई भी दी। वहीं, बैठक में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। नए सांसदों का प्रधानमंत्री से परिचय कराया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और BJP सांसद कंगना रनौत समेत लोकसभा और राज्यसभा दोनों से NDA के प्रमुख नेता इस बैठक में शामिल हुए।

प्रस्ताव में कहा गया कि NDA संसदीय दल हमारे सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और अटूट प्रतिबद्धता को सलाम करता है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया। उनका साहस हमारे राष्ट्र की रक्षा के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है। हम पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सम्मान व्यक्त करते हैं। एनडीए संसदीय दल इस कठिन समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदर्शित असाधारण नेतृत्व की सराहना करता है। उनके अटूट संकल्प, दूरदर्शी नेतृत्व और दृढ़ नेतृत्व ने न केवल राष्ट्र को उद्देश्यपूर्ण दिशा दी है, बल्कि सभी भारतीयों के हृदय में एकता और गौरव की नई भावना भी जगाई है।

Advertisement

ये बैठक ऐसे समय में हुई जब संसद का मानसून सत्र जारी है। हाल ही में विपक्ष की मांग कर लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा भी हुई थी। जहां विपक्ष ने कई सवाल उठाए, तो सरकार की ओर से विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया गया। 

यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 हटने के 6 साल पूरे, क्या जम्मू-कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा? दिल्ली से श्रीनगर तक सियासी हलचल हुई तेज

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 August 2025 at 10:30 IST