अपडेटेड 2 May 2025 at 17:47 IST

PM मोदी ने आंध्र प्रदेश को दी 58,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात,कहा-अमरावती स्वर्ण आंध्र के विजन को देगी ऊर्जा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरावती राजधानी शहर के विकास के लिए 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी।

Follow : Google News Icon  
PM NARENDRA MODI
PM NARENDRA MODI | Image: X- @BJP4India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरावती राजधानी शहर के विकास के लिए 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं सड़क, रक्षा, रेलवे और औद्योगिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब मैं इस अमरावती की भूमि पर खड़ा हूं तो मुझे केवल ये एक शहर नहीं दिख रहा है बल्कि मुझे ये एक सपना सच होते हुए दिख रहा है। एक नया अमरावती और एक नया आंध्र, अमरावती वो धरती है जहां परंपरा और प्रगति दोनों साथ चलते हैं। आज यहां करीब 60,000 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। ये परियोजना केवल कंक्रीट निर्माण नहीं है बल्कि आंध्र प्रदेश की आंकाक्षाओं की विकसित भारत की उम्मीदों की मजबूत नींव भी है।

अमरावती स्वर्ण आंध्र के विजन को ऊर्जा देगी-  पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "हम सब जानते हैं कि इंद्रलोक की राजधानी का नाम अमरावती था लेकिन अब अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी है। ये सिर्फ संयोग नहीं है ये स्वर्ण आंध्र के निर्माण का भी शुभ संकेत है, स्वर्ण आंध्र विकसित भारत की राह को मजबूत करेगा। अमरावती स्वर्ण आंध्र के विजन को ऊर्जा देगी।"  

Advertisement

अमरावती आंध्र प्रदेश के हर नौजवान के सपने साकार होंगे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमरावती ऐसा शहर होगा जहां आंध्र प्रदेश के हर नौजवान के सपने साकार होंगे। आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हरित ऊर्जा, संधारणीय उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा आने वाले सालों में इन सारे क्षेत्रों में अमरावती एक लीडिंग शहर बनाकर खड़ा होगा। इन सभी क्षेत्रों के लिए जो भी बुनियादी ढाँचा की जरूरत होगी वो केंद्र सरकार रिकॉर्ड स्पीड में पूरा करने में राज्य सरकार की पूरी मदद कर रही है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: PM के साथ मंच पर आए INDI अलायंस के दो लीडर; मोदी बोले- एक तो मजबूत पिलर

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 2 May 2025 at 17:47 IST