अपडेटेड 30 March 2025 at 16:46 IST
छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी, बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की दी सौगात; युवाओं की तरक्की के खुलेंगे द्वार
PM Modi In Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया।
- भारत
- 2 min read

PM Modi In Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया। इस मौके पर पीएम ने आज पहला नवरात्रि है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है। यह माता कौशल्या का मायका भी है। ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष रहते हैं और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली, गैस की पाइपलाइन... ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाली है। आप सभी को इस विकास कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई।
नवरात्रि के शुभ दिन 3 लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं- पीएम
पीएम ने कहा कि आज नवरात्रि के शुभ दिन नववर्ष पर छत्तीसगढ़ के 3 लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं, मैं इन सभी परिवारों को एक नए जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं। इन गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत आप सभी की वजह से ही संभव हो पाई है, ये मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया।
Advertisement
छत्तीसगढ़ हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो रहे हैं। ये वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है और संयोग से यह साल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। हमारा संकल्प है- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 30 March 2025 at 16:46 IST