अपडेटेड 22 November 2024 at 23:18 IST

PM मोदी ने IIS अधिकारी SM खान के निधन पर जताया दुख, अब्दुल कलाम के रहे थे प्रेस सचिव

पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव एस.एम. खान के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इसे “समाज के लिए अपूरणीय क्षति” बताया।

Follow : Google News Icon  
Modi
PM Modi | Image: PTI

Veteran IIS officer SM Khan dies: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव एस.एम. खान के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इसे “समाज के लिए अपूरणीय क्षति” बताया।

तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना पहुंचे मोदी ने बृहस्पतिवार को शोक संतप्त परिवार को भेजे संदेश में कहा कि खान भारतीय सूचना सेवा के एक मेहनती और समर्पित अधिकारी थे तथा उन्होंने विभिन्न विभागों में काम किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “अपने अनुभव और विशेषज्ञता के साथ उन्होंने विभिन्न चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियों को समर्पण के साथ निभाया। उनका मानवीय दृष्टिकोण और सबको साथ लेकर चलने वाला स्वभाव उल्लेखनीय था।” उन्होंने कहा कि उन्हें जरूरतमंद लोगों के लिए किए गए प्रयासों के लिए याद किया जाएगा और उनका निधन समाज के लिए एक “अपूरणीय क्षति” है।

मोदी ने कहा, “आपके जीवन में अकेलेपन की पीड़ा को शब्दों में बयां करना कठिन है। वह भौतिक रूप में इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और मूल्य हमेशा परिवार के साथ रहेंगे।”

Advertisement

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव बनने से पहले 15 वर्षों तक केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के प्रवक्ता रहे प्रतिष्ठित अधिकारी खान का रविवार को एक निजी अस्पताल में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। अपने कार्यकाल के दौरान, वह सीबीआई का चेहरा बन गए तथा बोफोर्स घोटाला, स्टॉक एक्सचेंज घोटाले और विभिन्न सफेदपोश अपराधों सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों के दौरान नियमित रूप से मीडिया को संबोधित करते रहे।

राष्ट्रपति कलाम के कार्यकाल के बाद, खान दूरदर्शन में समाचार महानिदेशक के प्रतिष्ठित पद पर आसीन हुए।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Maharashtra: 5 करोड़ वाले आरोप पर एक्शन में विनोद तावड़े, राहुल-खड़गे को भेजा 100 करोड़ का नोटिस

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 November 2024 at 23:18 IST