अपडेटेड 22 November 2024 at 18:22 IST
Maharashtra: 5 करोड़ वाले आरोप पर एक्शन में विनोद तावड़े, राहुल-खड़गे को भेजा 100 करोड़ का नोटिस
विनोद तावड़े ने कहा कि जानबूझकर मेरी बदनामी करने की कोशिश की है, इसलिए आज मैंने नोटिस जारी किया है। वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या कार्रवाई का सामना करें।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Vinod Tawde News: महाराष्ट्र में वोटिंग से ठीक पहले 'कैश कांड' विनोद तावड़े ने अब बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने जानबूझकर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सुप्रिया सुले को 100 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा है। नोटिस में तीनों से माफी की मांग भी की गई।
विनोद तावड़े ने 24 घंटे का समय दिया हैं। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर ये तीनों नेता उनसे माफी मांगे, नहीं तो 100 करोड़ रुपये के मानहानि के दावे का सामना करना पड़ेगा।
5 करोड़ रुपये बांटने का लगा था आरोप
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने BJP के राष्ट्रीय महासचिव और दिग्गज नेता विनोद तावड़े पर 5 करोड़ रुपये बांटने के आरोप लगाए गए थे। चुनाव से पहले इस विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया।
चुनाव आयोग और पुलिस को कुछ नहीं मिला- विनोद तावड़े
मानहानि के नोटि पर BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा कि नालासोपारा के चुनाव क्षेत्र के एक होटल में विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपये बांटते हुए पकड़े गए। इस प्रकार का झूठ उन्होंने जो मेरे बारे में कहा, उनकी आदत हो गई है। जबकि चुनाव आयोग और पुलिस को कुछ नहीं मिला।"
Advertisement
विनोद तावड़े ने कहा कि मैं पिछले 40 वर्षों से मैं राजनीति में हूं और एक सामान्य घर से आता हूं। आपने उस कार्यकर्ता की बदनामी करने का प्रयास किया। उन्होंने जानबूझकर मेरी बदनामी करने की कोशिश की है, इसलिए आज मैंने उन तीनों को नोटिस जारी किया है और उसमें मैंने कहा है कि वे मुझसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या कार्रवाई का सामना करें।''
बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले मंगलवार (19 नवंबर) को BVA अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटे क्षितिज 19 नवंबर विरार के होटल पहुंचे। BVA ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े भी इस दौरान होटल में मौजूद थे और वह 5 करोड़ रुपए बांट रहे थे।
Advertisement
इन आरोपों पर विवाद गर्मा गया और विपक्षी पार्टियां BJP पर हमलावर हो गई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP को घेरा था। अब कांग्रेस के इन्हीं आरोपों के खिलाफ विनोद तावड़े ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को मानहानि का नोटिस भेज दिया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 November 2024 at 18:22 IST