Advertisement

अपडेटेड 28 June 2025 at 20:09 IST

PM मोदी ने अंतरिक्ष से किया सीधा संवाद, ISS पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से हुई बात, भारत के लिए गर्व का क्षण!

PM मोदी ने अंतरिक्ष से सीधा संवाद किया। ISS पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
PM Modi interacts with Group Captain Shubhanshu Shukla
पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से की बातचीत। | Image: X Screengrab

Axiom-4 मिशन के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधा बातचीत की। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी को बताया कि भारत के पास शीघ्र ही अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा। उन्होंने अंतरिक्ष यात्रा में यह बड़ी छलांग लगाने के लिए भारत की क्षमता पर विश्वास जताया।

पीएम मोदी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की और उन्हें अंतरिक्ष में भारत की शान तिरंगा फहराने के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, "आप भारत से सबसे दूर हैं, लेकिन भारतीयों के दिलों के सबसे करीब हैं।"

पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से क्या कहा?

उन्होंने शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा को एक नए युग की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा, "इस समय हम दोनों ही बात कर रहे हैं, लेकिन 140 करोड़ भारतीयों की भावनाएं भी मेरे साथ हैं। मेरी आवाज में सभी भारतीयों का उत्साह और उमंग है। अंतरिक्ष में हमारा झंडा फहराने के लिए मैं आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।"

शुभांशु शुक्ला ने दिया धन्यवाद

ISS से प्रतिक्रिया देते हुए अंतरिक्ष यात्री शुक्ला ने कहा कि वह ठीक हैं और सुरक्षित हैं। उन्होंने ऑर्बिट में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, "मैं आपको और 140 करोड़ भारतीयों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं यहां बहुत अच्छा और सुरक्षित हूं। यह बिल्कुल नया अनुभव है। पृथ्वी से कक्षा तक की मेरी 400 किलोमीटर की यात्रा सिर्फ मेरी यात्रा नहीं है, बल्कि पूरे देश की यात्रा है।"

शुक्ला ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जब वह युवा थे तो वह अंतरिक्ष यात्री बन सकते हैं, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में अब देश के पास अपने सपनों को पूरा करने का अवसर है। उन्होंने कहा, “मैं यहां अपने देश का प्रतिनिधित्व करके बेहद खुश हूं।”

इसे भी पढ़ें: VIDEO: लड़की के गाल को छूना पड़ा लड़के को भारी, बॉयफ्रेंड ने उठाकर सीढ़ियों पर पटका तो हुआ मजेदार सच का खुलासा

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 20:09 IST