अपडेटेड 30 April 2025 at 00:54 IST

सेना को कार्रवाई की खुली छूट... 'आतंकिस्तान' पर आखिरी प्रहार कभी भी, PM Modi ने आज फिर बुलाई CCS की अहम बैठक

CCS Meeting : मंगलवार को तीनों सेना प्रमुखों के साथ हुई अहम बैठक करीब 90 मिनट चली। PM मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को एक बार फिर CCS की बैठक होगी।

Follow : Google News Icon  
pm modi CCS meeting with nsa ajit doval cds on pahalgam attack pakistan action
PM Modi ने आज फिर बुलाई CCS की अहम बैठक | Image: Republic

Pahalgam Terrorist Attack : भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलावर को Cabinet Committee on Security (CCS) की बैठक में सेना को एक्शन के लिए हरी झड़ी दे दी है। इस हाईलेवल मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS अनिल चौहान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे।

मंगलवार को तीनों सेना प्रमुखों के साथ हुई अहम बैठक करीब 90 मिनट चली। सूत्रों के मुताबिक आतंक के खिलाफ प्रधानमंत्री ने सेनाओं को खुली छूट दे दी है। जिसके बाद ये साफ हो गया है कि भारत अब 'आतंकिस्तान' पर बड़ा एक्शन लेने जा रहा है। PM मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को एक बार फिर CCS की बैठक होगी। जिसमें पाकिस्तान को लेकर कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। इससे पहले भारत ने CCS की बैठक में वो फैसले लिए थे, जिसकी उम्मीद पाकिस्तान ने भारत से कतई नहीं की थी।

बड़ा फैसला लिए जाने की उम्मीद

अब एक बार फिर CCS की मीटिंग होने जा रही है। जिसमें किसी बड़े प्लान पर मंथन किया जा सकता है। जाहिर है कि इससे पाकिस्तान एक बार फिर सहमा हुआ है। बुधवार को कैबिनेट सुरक्षा कमेटी की बैठक सुबह 11 बजे होगी। जिसकी अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस बैठक में पाकिस्तान को लेकर बड़ा फैसला लिए जाने की उम्मीद है। इस बैठक में तय हो सकता है कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ आगे क्या कार्रवाई करनी है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी खुद सुरक्षा हालात की समीक्षा कर रहे हैं। PM खुद एक-एक जानकारी ले रहे हैं। इससे पहले सोमवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की थी। जहां राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ के साथ मीटिंग कर पीएम मोदी को पहलगाम मामले पर अपडेट दी थी। हालांकि इस बैठक को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था।

Advertisement

राफेल-सुखोई युद्धाभ्यास

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत की सेना अलर्ट मोड पर है। आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने मिसाइल परीक्षण का नोटिफिकेशन देकर ये जता दिया था कि यह टकराव सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं है। भारतीय वायुसेना युद्धाभ्यास कर रही है। भारत के सबसे आधुनिक लड़ाकू विमानों राफेल और सुखोई-30 की गरज आसमान में सुनाई दे रही है। राफेल और सुखोई-30 जैसे घातक विमानों की तैनाती यह बताती है कि स्थिति बेहद नाजुक है। अब भारत से पाकिस्तान पूरी तरह से घबराया हुआ है।

पाकिस्तान को हर बार मात

पाकिस्तान लगातार भारत को धमकी पर धमकी दे रहा है। पूरी दुनिया जानती है कि ये धमकी खोखली है, क्योंकि जंग के किसी भी मैदान में पाकिस्तान भारत का सामना नहीं कर सकता है। भारत के राफेल से लेकर सुखोई तक की ताकत मिनटों में ही पाक को धुआंधुआं कर सकती है। भारतीय सेना इतिहास में कई पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा चुकी है। आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 1947-48,  1965, 1971 और 1999 की चार लड़ाई हुई। हर जंग में भारत ने पाकिस्तानियों को घुटने टेकने पर मजबूर किया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: PM मोदी ने सेना को दी खुली छूट, राजधानी में ताबड़तोड़ एक्शन भरा दिन, उधर पाकिस्तान की उड़ी नींद

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 00:54 IST