अपडेटेड 30 April 2025 at 00:11 IST
Pahalgam Attack: PM मोदी ने सेना को दी खुली छूट, राजधानी में ताबड़तोड़ एक्शन भरा दिन, उधर पाकिस्तान की उड़ी नींद
भारत में पीएम मोदी ने सेना को आतंक के खिलाफ खुली छूट दे दी और दिल्ली में ताबड़तोड़ एक्शन भरा दिन रहा। वहीं पाकिस्तान की नींद उड़ गई है.
- भारत
- 3 min read

पहलगाम में हुए हमले के बाद से भारत में हर भारतीय के दिल में तकलीफ और मन में आक्रोश है। हर भारतीय इस वक्त यहीं चाह रहा है कि कैसे उन आतंकियों को इसका जवाब मिले। इसे लेकर भारत में ताबड़तोड़ मीटिंग चल रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पसीने छूटे हुए हैं। हमले के बाद पीएम मोदी अपना संयुक्त अरब का दौरा एक दिन में ही पूरा करके लौट गए। वहीं पाकिस्तान को इस बात का पूरी तरह से आभास हो गया है कि भारत इस आतंकी हमले का जवाब जरूर देगा।
आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में ताबड़तोड़ बैठक हुए। पहले तीनों सेना प्रमुखों के साथ पीएम आवास पर बैठक हुई। इसके बाद अमित शाह पीएम आवास पर पहुंचे। वहीं थोड़ी देर में RSS चीफ मोहन भागवन भी पहुंचे। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ तीनों सेनाओं को फ्री हैंड कर दिया है। एक तरफ भारत की राजधानी में बैठकों का दौर जारी है, तो वहीं पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है।
पाकिस्तानी आर्मी चीफ के खिलाफ बगावत
एक तरफ पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसीम मुनीर के खिलाफ बगावत देखने को मिल रहे हैं। पाकिस्तानी आर्मी के ही अधिकारी ने मुनीर से इस्तीफे की मांग कर दी। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना के करीब 500 सैनिकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
असीम मुनीर ने भी अपने परिवार को बाहर भेजा
पाकिस्तान में इस बात का खौफ भर गया है कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला बोल सकता है। इसमें कुछ गलत भी नहीं है क्योंकि भारत ने उरी हमले के बाद जिस तरह से बालाकोट एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया था, ये पूरी दुनिया से छिपा नहीं है। बालाकोट एयर स्ट्राइक का भय आज भी पाकिस्तानी नागरिकों में भरा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान की सेना का मनोबल भी गिर गया और पाकिस्तान आर्मी के चीफ असीम मुनीर सहित कई अधिकारियों ने अपने परिवार के नागरिकों को भारतीय हमले से बचाने के लिए युद्ध शुरू होने से पहले ही विदेश भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन लोगों ने अपने परिवार को प्राइवेट जेट के जरिए ब्रिटेन और न्यू जर्सी भेजा है।
Advertisement
मुनीर के बाद बिलावल भुट्टो का परिवार भी देश छोड़कर भागा
भारत के सिंधु जल संधि समझौते के सस्पेंड करने के बाद पाकिस्तानी हुक्मरानों में हलचल मच गई थी। वो ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि सिंधु जल संधि तोड़ने का मतलब है पाकिस्तान दाने-दाने के लिए मोहताज हो जाएगा। वहीं इस बीच पोलिटिकल स्टंट लेने के चक्कर में पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने भारत को धमकी देते हुए ये बयान दिया था कि अगर पाकिस्तान का पानी रोका गया तो भारत में खून की नदियां बहेंगी। बिलावल की इस धमकी के एक दिन बाद ही ये खबर भी सामने आ गई कि बिलावल भुट्टो के परिवार के सदस्य बख्तावर भुट्टो और असिफा भुट्टो आज रविवार (27 अप्रैल, 2025) की सुबह पाकिस्तान छोड़कर कनाडा के लिए रवाना हो गए।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर के खिलाफ विद्रोह, सेना के अधिकारी ने उठाई इस्तीफे की मांग
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 30 April 2025 at 00:10 IST