अपडेटेड 20 June 2025 at 09:50 IST

चुनाव से पहले आज बिहार को बड़ी सौगात देंगे PM मोदी, वंदे भारत भारत समेत करोड़ों के प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर रहेंगे वो राज्य की जनता को करोड़ों की सौगात देंगे। साथ ही सीवान जिले में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Follow : Google News Icon  
PM Modi
PM Modi | Image: ANI

प्रधानमंत्री मोदी आज, शुक्रवार को एक बार फिर बिहार दौरे पर जाने वाले हैं। वो सीवान जिले से राज्य की जनता को बड़ी सौगात देंगे। साथ ही एक बड़ी चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में बेहद खास है।


बिहार विधानसभा चुनाव से पीएम मोदी का बिहार दौरा राजनीतिक और विकास दोनों दृष्टिकोणों से बेहद अहम बनता जा रहा है। चुनाव से पहले पीएम मोदी राज्य की जनता को करोड़ों की सौगात देंगे। बिहार के सीवान पीएम करीब 6,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वे नई वंदे भारत ट्रेन और रेल लाइन का उद्घाटन भी करेंगे।

PM मोदी नई वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी नए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, ये हाई स्पीड ट्रेन पाटलिपुत्र-गोरखपुर के बीच चलेगी। इसके साथ ही आज पहले लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिसे मढ़ौरा में लोकोमोटिव फैक्ट्री से गिनी गणराज्य को निर्यात किया जाएगा।पीएम मोदी बिहार की जनता को 5736 करोड़ की सौगात देंगे।  इसमें 5736 करोड़ रुपये की लागत वाली 22 विकास परियोजनाएं शामिल हैं, जिनका शुभारंभ और उद्घाटन उन्होंने खुद किया है।

 बिहार की जनता को करोड़ों की सौगात देंगे PM मोदी

इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 56,666 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त भी देंगे, साथ ही 6,684 गरीबों को मकान की चाबियां सौंपकर उनका गृह प्रवेश भी कराया जाएगा। इससे राज्य के हजारों जरूरतमंद परिवारों को अपने घर का सपना साकार करने का अवसर मिला। इसके अलावा, पीएम मोदी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही वैशाली से देवरिया के बीच एक नई रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।

Advertisement

सीवान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री सीवान जिले के जसौली में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की यह दौरा पिछले तीन सप्ताह में दूसरा बिहार दौरा है। इससे पहले 29 मई को वे पटना पहुंचे थे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और रोड शो में भाग लिया। 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आयोजित रैली में उन्होंने करीब 47,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था

यह भी पढ़ें: VIRAL: पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस ने परोसा सूअर का मांस?

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 09:50 IST