अपडेटेड 10 August 2025 at 11:21 IST
बेंगलुरु से देश को कई सौगातें देंगे PM मोदी, 3 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, नम्मा मेट्रो की येलो लाइन का करेंगे उद्घाटन
PM Modi Bengaluru Visit: बेंगलुरु से पीएम मोदी देश को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। साथ ही नम्मा मेट्रो की येलो लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।
- भारत
- 3 min read

PM Modi in Beganluru: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु दौरे पर हैं। यहां वे देश को कई बड़ी सौगातें देंगे। यहां वो तीन नई वंदे भारत एक्ट्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही बेंगलुरु मेट्रो की नई येलो लाइन का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे।
PM मोदी ने जिन बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे वो देश के कई राज्यों को जोड़ेगी। इसमें बेंगलुरु-बेलगावी, अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी)-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इन नई ट्रेनों में यात्रा का समय कम होगा। साथ ही ये कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
नम्मा मेट्रो की येलो लाइन में 16 स्टेशन
इसके अलावा पीएम मोदी बेंगलुरु की नम्मा मेट्रो की येलो लाइन का भी उद्घाटन करेंगे। यह 19.15 किमी लंबी येलो लाइन पर 16 स्टेशन हैं। इनमें आरवी रोड, रागी गुड्डा, जयदेव अस्पताल, बीटीएम लेआउट, सेंट्रल सिल्क बोर्ड, बोम्माना हल्ली, होंग्रा सैंड्रा, कुडलू गेट, सिंगा सैंड्रा, होसा रोड, बेरेटेना अग्रहारा, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इंफोसिस फाउंडेशन कोनप्पना अग्रहार, हुस्कुर रोड, हेब्बा गोदी और बोम्मासांद्रा स्टेशन शामिल होंगे। 19 किलोमीटर से ज्यादा कवर करने वाली नम्मा मेट्रो की मेट्रो लाइन पर 7,160 करोड़ का खर्च आया है। नई लाइन के खुलने से बेंगलुरु में मेट्रो का नेटवर्क बढ़कर 96 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार, येलो लाइन पर हर दिन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक ट्रेनें चलेंगी और हर 25 मिनट में ये मिलेंगी। शुरुआत में तीन चालक रहित ट्रेनें चलाई जाएंगी। यात्रा का न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 90 रुपये होगा। बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के अनुसार, येलो लाइन पर शुरुआत में प्रतिदिन 25,000 यात्रियों के सफर करने की उम्मीद है, जिससे प्रतिदिन 10-15 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
Advertisement
बेंगलुरु मेट्रो फेज 3 परियोजना की भी रखेंगे आधारशिला
इतना ही नहीं पीएम मोदी अपने बेंगलुरु के इस दौरे के दौरान मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इस पर 15,610 करोड़ से अधिक का खर्च आएगा। यह परियोजना 44 किलोमीटर से अधिक लंबी होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन बनेंगे।
यह भी पढ़ें: 'मुझे जमीन पर पटका, मेरी चूड़ियां तोड़ी...', CM ममता की पुलिस पर आरजी कर मामले की पीड़िता की मां ने लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 August 2025 at 11:04 IST