अपडेटेड 3 August 2025 at 23:30 IST

PM Modi-Amit Shah Meet Murmu: पीएम मोदी-अमित शाह ने 4 घंटे के अंतराल में क्यों की राष्ट्रपति से मुलाकात, क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

PM Modi-Amit Shah Meet Murmu: रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात को लेकर कुछ कहा भी नहीं गया था कि करीब चार घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह भी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए।

Follow : Google News Icon  
PM Modi-Amit Shah-Droupadi Murmu
पीएम मोदी-अमित शाह-द्रौपदी मुर्मू | Image: X/rashtrapatibhvn

PM Modi-Amit Shah Meet Murmu: संसद का मानसून सत्र जारी है और सदन में बिहार SIR ड्राइव को लेकर भारी हंगामा देखने को मिल रहा है, लेकिन इन सबके बीच रविवार सुबह दिल्ली के सत्ता गलियारे में कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है।

रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात को लेकर कुछ कहा भी नहीं गया था कि करीब चार घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह भी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए। इन दोनों शीर्ष नेताओं की अलग-अलग मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि सरकार किसी बड़ी योजना या निर्णय की दिशा में कदम बढ़ा रही है। सोशल मीडिया पर भी 5 अगस्त को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर इस तारीख को क्या खास होने जा रहा है।

पीएम मोदी और शाह की मुलाकात क्यों है खास?

ऐसी मुलाकातें ज्यादातर एक औपचारिक प्रक्रिया के तहत होती हैं, और वह भी जब कोई बड़ी घोषणा हो या विशेष अवसर हो, लेकिन संसद सत्र के बीच प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का अलग-अलग समय पर राष्ट्रपति भवन जाना आम बात नहीं मानी जा सकती। यह एक संकेत हो सकता है कि सरकार के भीतर कुछ बड़ा पक रहा है।

Advertisement

कौन-कौन से संकेत मिल रहे हैं?

1. संवैधानिक या राजनीतिक फैसला

कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार कोई बड़ा संवैधानिक या राजनीतिक फैसला ले सकती है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव को लेकर भी बात हो सकती है। साथ ही कुछ अहम नियुक्तियों को लेकर भी विचार चल रहा है।

Advertisement

2. कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट को लेकर ब्रीफिंग

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सेना का ऑपरेशन तेज हुआ है। नॉर्थ ईस्ट में बांग्लादेश बॉर्डर से घुसपैठ की खबरों के बाद गृह मंत्रालय वहां भी एक्शन मोड में है। ऐसे में यह संभव है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने राष्ट्रपति को अलग-अलग इनपुट दिए हों।

3. संवेदनशील बिल या अध्यादेश की तैयारी

संसद के इस सत्र में UCC यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड और वन नेशन वन इलेक्शन जैसे अहम बिल आने की चर्चा है। ऐसे में राष्ट्रपति की मंजूरी और जानकारी जरूरी हो सकती है। गृह मंत्री अमित शाह का दौरा इस सिलसिले में भी हो सकता है।

संसद सत्र के बीच यह मुलाकात क्यों बनी खास?

संसद सत्र के दौरान आमतौर पर राष्ट्रपति से मिलने से नेता बचते हैं जब तक कि कोई आपात या जरूरी कारण न हो, लेकिन पीएम और शाह दोनों का कुछ घंटों के फासले पर राष्ट्रपति से मिलना इस बात की ओर इशारा करता है कि सरकार किसी बड़े फैसले की ओर बढ़ रही है।

सोशल मीडिया पर तेज बहस

5 अगस्त की तारीख को लेकर ट्विटर और फेसबुक पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि सरकार UCC ला सकती है। कुछ का मानना है कि राष्ट्रपति के जरिए कोई नया अध्यादेश लाया जा सकता है। कई यूजर्स ने उपराष्ट्रपति पद को लेकर सियासी हलचल की ओर इशारा किया है।

फिलहाल, सरकार की ओर से इन मुलाकातों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन राजनीति की जमीन पर कुछ बड़ा खदबदा रहा है। अब सबकी नजर 5 अगस्त पर टिक गई है। क्या कोई ऐलान होगा, क्या कोई नया कानून आएगा या फिर कोई और बड़ा घटनाक्रम होगा, यह अगले कुछ घंटों या दिनों में साफ हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः 7 घंटे खेला फ्री फायर, 4 घंटे देखा Youtube...दिल्‍ली में बच्चे की मौत

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 August 2025 at 23:18 IST