अपडेटेड 3 August 2025 at 19:14 IST

PM Kisan: इन किसानों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, ₹2000 की जगह खाते में पहुंचे 7000 रुपये

PM Kisan: देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को लगभग 20,500 करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट उनके खाते में भेजी गई है।

Follow : Google News Icon  
 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Freepik

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर हो चुकी है। देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को 2000 रुपये की किस्त के रूप में लगभग 20,500 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है।

हालांकि, इस दौरान सबसे बड़ा फायदा आंध्र प्रदेश के किसानों को मिला है। उन्हें इस बार 2000 रुपये की जगह 7000 रुपये भेजे गए हैं।

क्या है अन्नदाता सुखीभव PM किसान योजना?

आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ राज्य की योजना को भी जोड़ते हुए किसानों को बड़ा लाभ पहुंचाया है। आपको बता दें कि अन्नदाता सुखीभव PM किसान योजना के तहत किसानों को ये राशि उनके खाते में डायरेक्ट भेजी गई है।

असल में, आंध्र प्रदेश की सरकार ने किसानों को 20,000 रुपये सालाना भेजने का वादा किया था, जिसके तहत राज्य सरकार ने किसानों को अतिरिक्त 5000 रुपये की राशि भिजवाई है। ऐसे में केंद्र सरकार की योजना के साथ मिलकर कुल 7000 रुपये किसानों को उनके खाते में भेजे गए हैं।

Advertisement

घोषणा पत्र में किया था वादा

आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने अपने घोषणापत्र में किसानों से जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों की स्थिति सुधारने के लिए और अर्थव्यवस्था को भी बेहतर करने के लिए इस योजना को लागू किया गया है।

खाते में पैसे नहीं आए तो ये काम कीजिए

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • PM Kisan के रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार नंबर के साथ लॉगिन करें।
  • Beneficiary Status सेक्शन में जाएं और स्टेटस चेक करें।
  • अगर कोई गलती दिखती है तो तुरंत स्थानीय कृषि अधिकारी या CSC केंद्र से संपर्क करें।

ये भी पढ़ेंः किस देश पर कितना टैरिफ लगाया जाए, इसका फैसला कैसे लेते हैं डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 August 2025 at 19:14 IST