अपडेटेड 18 April 2025 at 21:49 IST

PM kisan 20th Kist: आपके खाते में कब आएगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त? लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम

PM Kisan Nidhi Yojana 20th Kist: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19 किस्तें जारी कर चुकी है।

Follow : Google News Icon  
PM Kisan Nidhi Yojana 20th Kist
कब आएगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त? | Image: Government of India

PM Kisan Yojana 2025 Installment : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM kisan) योजना की 20वीं किस्त का इंतजार हर लाभार्थी किसान कर रहा है। किसान भाई जानना चाहते हैं कि केंद्र सरकार कब तक उनके खाते में PM किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त की धनराशि डालेगी। क्योंकि सरकार ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

भारत सरकार की इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिसकी शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2019 में की थी। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों के माध्यम से 6 हजार रुपये की सहायता दी जाती है। ये धनराशि सरकार सीधे किसानों के बैंक खातों में DBT के जरिए ट्रांसफर करती है।

कब आएगी 20वीं किस्त? PM Kisan 20th Installment Date

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19 किस्तें जारी कर चुकी है। साल 2025 की दूसरी किस्त, यानी योजना की 20वीं किस्त जून में जारी होने की संभावना है। इसके बाद साल 2025 की तीसरी किस्त (कुल 21वीं किस्त) अक्टूबर में जारी हो सकती है, लेकिन ये कोई आधिकारिक नहीं है।

योजना की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी, 2025 को बिहार के भागलपुर से जारी की थी। जिसका लाभ 2.41 करोड़ महिला किसानों समेत देशभर के 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को मिला था। 19वीं किस्त के माध्यम से सरकार ने किसानों के खाते में 22,000 करोड़ से अधिक रुपये की वित्तीय सहायता जमा की थी।

Advertisement

लिस्ट में कैसे देखें अपना नाम?

PM किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का आपको लाभ मिलेगा या नहीं, ये देखने के लिए आप Beneficary List जरुर देखें। इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें
  • इसके बाद आपके सामने PM Kisan योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा
  • होमपेज पर 'Know Your Status' के विकल्प पर क्लिक करें
  • अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, कैप्चा और OTP डालें

ये सब स्टेप फॉलो करने के बाद आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी स्थिति को देख सकते हैं। इसके बाद आपको Beneficiary List देखने के लिए अपने जिले और गांव का नाम भरना होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी में CM भगवंत मान ने लूटी महफिल, पत्नी के साथ जमकर लगाए ठुमके, VIDEO VIRAL

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 21:49 IST