अपडेटेड 18 May 2025 at 14:19 IST

शिव तांडव की धुन, मिसाइलों से धुआं-धुआं पाक और दुश्‍मन को सीधा संदेश...सेना ने जारी किया Operation Sindoor का धमाकेदार VIDEO

सेना ने अपने वीडियो में कहा, "ये शुरुआत पहलगाम आतंकवादी हमले से हुई। गुस्सा नहीं लावा था। दिमाग में बस एक ही बात- अबकी बार सबक ऐसा सिखाएंगे कि उसकी पीढ़ियां याद रखेंगी।

Follow : Google News Icon  
Indian Army Shares New Video of Op Sindoor
शिव तांडव की धुन, मिसाइलों से धुआं-धुआं पाक और दुश्‍मन को सीधा संदेश...सेना ने जारी किया Operation Sindoor का धमाकेदार VIDEO | Image: X

भारतीय सेना ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला पाकिस्‍तान से ले लिया। इस ऑपरेशन की एक झलक सेना ने 18 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की, जिसमें भारत की सैन्य ताकत, अनुशासन, और सटीक रणनीतिक कार्रवाई स्पष्ट रूप से दिखाई गई। सेना द्वारा साझा किया गया वीडियो न सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन की रिकॉर्डिंग था, बल्कि यह एक संदेश भी था कि भारत किसी भी उकसावे का करारा और योजनाबद्ध जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। वीडियो की शुरुआत पश्चिमी सीमा के कठिन भूभागों में तैनात भारतीय जवानों की तैयारी से होती है।

सेना ने अपने वीडियो में कहा, "ये शुरुआत पहलगाम आतंकवादी हमले से हुई। गुस्सा नहीं लावा था। दिमाग में बस एक ही बात- अबकी बार सबक ऐसा सिखाएंगे कि उसकी पीढ़ियां याद रखेंगी। ये बदले की भावना नहीं, ये न्याय था। 9 मई को रात के करीब 9 बजे जिस भी दुश्मन की पोस्ट ने सीजफायर का उल्लंघन किया, उन सभी पोस्टों को भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया। ऑपरेशन सिंदूर केवल एक कार्रवाई नहीं, पाकिस्तान के लिए वो सबक था, जो उसने दशकों से नहीं सीखा।"

शिव तांडव की धुन से शुरू वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि सेना कैसे आतंकियों के लॉन्चिंग पैड्स और पाकिस्तानी सेना की पोस्ट को तबाह कर रही है। वीडियो की शुरुआत में शिव तांडव का धुन बज रहा है। आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। 

इस ऑपरेशन के तहत पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उसके पूरी तरह तबाह कर दिया। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के शहरों पर लगातार ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- क्या करती हैं कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन शायना? हो रही चर्चा

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 14:19 IST