अपडेटेड 31 March 2025 at 21:59 IST

BREAKING: गुजरात के महसाणा से बड़ी खबर, उड़ान के दौरान प्लेन क्रैश, बाल-बाल बची महिला पायलट, VIDEO

Gujarat Plane crash: गुजरात के महसाणा में एक प्लेन क्रैश हो गया है। इस विमान को उड़ा रही महिला पायलट बाल-बाल बची।

Follow : Google News Icon  

Gujarat Plane crash: गुजरात के महसाणा में एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। इस विमान को महिला पायलट उड़ा रही थी। हादसे में पायलट की जान बाल-बाल बची है। हादसे के वक्त विमान में कोई यात्री सवार नहीं था, सिर्फ ट्रेनी महिला पायलट प्लेन को उड़ा रही थी। हादसे में घायल महिला पायलट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये हादसा महसाणा के उचरपी गांव के पास हुआ है। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब मेहसाणा हवाई अड्डे पर उड़ान के दौरान महिला ट्रेनी पायलट की अचानक तबीयत खराब हो गई। महिला ट्रेनी पायलट को हादसे में मामूली चोट आई है। पायलट ने पहले विमान को सुरक्षित लैंड कराने की कोशिश की, लेकिन धीरे-धीरे अपना कंट्रोल खो दिया और विमान उचरपी गांव के पास एक खले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

निजी विमानन अकादमी का है विमान

दुर्घटना के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। विमानन अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं, जिसमें पायलट की तबीयत और विमान में संभावित तकनीकी खराबी पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। विमान दुर्घटना के बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार है। ये विमान एक निजी विमानन अकादमी का था।

मेहसाणा इंस्पेक्ट डी जी बडवा ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ विमान सिंगल इंजन है। विमान कुछ तकनीकी कारणों से मेहसाणा शहर के पास उचरपी गांव के एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमानन अकादमी के ट्रेनी विमान ने मेहसाणा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और उचरपी के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP: रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर; चार की मौत

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 21:39 IST