अपडेटेड 31 March 2025 at 21:13 IST
MP: रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर; चार की मौत
मध्य प्रदेश के रीवा में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
- भारत
- 3 min read

रिपोर्टर- सत्यविजय सिंह
MP Accident: मध्य प्रदेश के रीवा में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
रीवा जिले गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरियार मोड़ पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसमें एक बाइक में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घूमकर लौटते वक्त दर्दनाक हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब यह सभी बाइक पर सवार होकर गुढ़ से रीवा की ओर आ रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Advertisement
गौरतलब है कि आज (31 मार्च) देशभर में ईद का त्योहार मनाया गया। ईद के दिन छुट्टी होने के चलते रीवा से लगभग 8 से 10 लोगों का ग्रुप बाइक पर सवार होकर रीवा सीधी मार्ग में गुढ़ के पास बने टनल में घूमने गए थे। टनल घूमने के बाद सभी दोस्त वापस लौट रहे थे जिनमें से कुछ रास्ते में ही रुक गए। इन्हीं में से चार युवक बाइक पर सवार होकर रीवा की ओर आ रहे थे कि तभी गुढ़ मार्ग के चौरियार मोड़ में उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
इस दर्दनाक हादसे के बाद हड़कंप मच गया। हादसे के बाद आसपास भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। इन्हीं में से कुछ लोगों ने इसके बारे में पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस ने हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को जानकारी दी। मृतकों के परिवार में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
Advertisement
मामले की जांच में जुटी पुलिस
संजय गांधी अस्पताल के उप अधीक्षक रत्नेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि चौरियार मोड़ के पास मोटरसाइकिल और हाइवा के बीच हादसा हुआ जिसमें चार युवक घायल हो गए थे। लेकिन जांच में सभी मृत पाए गए। हादसे के मृतकों की पहचान मोहम्मद अफरीद मंसूरी, मोहम्मद जुम्मन, मोहम्मद सादाब और सत्यम साके के रूप में हुई है। इनमें से तीन युवक रीवा के बाणसागर के पोखरी टोला के रहने वाले थे, जबकि एक युवक किटवरिया का रहने वाला था। सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में शिफ्ट किया गया है।
बता दें कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 21:10 IST