अपडेटेड 9 March 2024 at 19:54 IST
कल से 48 घंटे तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने की हड़ताल की घोषणा
Rajasthan News: राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 48 घंटे के लिए हड़ताल की घोषणा की है।
- भारत
- 2 min read

Rajasthan News: राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 48 घंटे के लिए हड़ताल की घोषणा की है। राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संदीप बगेरिया ने कहा- 'राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 10 मार्च, सुबह 6 बजे से अगले 48 घंटों के लिए 'नो परचेज नो सेल' का ऐलान किया है।
एसोसिएशन ने जारी किया बयान
एसोसिएशन के एक बयान के अनुसार यह हड़ताल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के बाद भी राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने, तेल कंपनियों द्वारा पिछले सात साल से डीलर कमीशन नहीं बढ़ाने और ल्यूब आयल एवं प्रीमियम उत्पादों की जबरन आपूर्ति करने जैसे मुद्दों को लेकर की जा रही है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि उनके संगठन की बैठक शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई। इसमें पेट्रोलियम डीलरों की उक्त मांगों को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल करने का निर्णय किया गया।
उन्होंने बताया कि हड़ताल 10 मार्च को सुबह छह बजे से शुरू होकर 12 मार्च को सुबह 6.00 बजे तक रहेगी।
Advertisement
भाटी ने कहा कि हड़ताल के दौरान राज्य का कोई भी पेट्रोलियम डीलर किसी भी प्रकार की खरीद व बिक्री नहीं करेगा। साथ ही सोमवार को दोपहर 12.00 बजे जयपुर के स्टेच्यू सर्किल से सचिवालय तक मौन रैली निकाली जाएगी।
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 March 2024 at 17:33 IST