अपडेटेड 31 July 2024 at 18:14 IST

केरल में मानव रचित आपदा से लोगों की मौत, बार-बार अलर्ट के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई- तेजस्वी सूर्या

वायनाड भूस्खलन पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पिछले 5 सालों में देश में जितने भी भूस्खलन हुए हैं उसमें 60% से भी अधिक केवल केरल में हुए हैं।

Follow : Google News Icon  
Tejaswi Surya
Tejaswi Surya | Image: @Offtejasvisurya

Wayanad landslide: वायनाड भूस्खलन पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पिछले 5 सालों में देश में जितने भी भूस्खलन हुए हैं उसमें 60% से भी अधिक केवल केरल में हुए हैं।

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि आज सदन में इस विषय को हमने उठाया और पूछा कि वहां कि सरकार बार-बार अलग-अलग एजेंसियों द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं करती है?  23 जुलाई को गृह मंत्रालय ने वार्निंग दी थी उसके ऊपर काम नहीं हुआ। इस साल जनवरी में IIT दिल्ली ने केरल सरकार ने बताया था वायनाड का इलाका हाई रिस्क है, वहां से लोगों को खाली करा दीजिये, वो भी नहीं हुआ।

चेतावनी के बाद भी नहीं जारी राज्य सरकार-  तेजस्वी सूर्या

उन्होंने कहा कि इसी साल IIT दिल्ली ने केरल सरकार को बताया था कि वायनाड और उसके आस-पास का इलाका हाई रिस्क और बहुत उच्च जोखिम क्षेत्र है, वहां से आप 4000 परिवारों को स्थानांतरित कर दीजिए लेकिन वो भी नहीं हुआ।

Advertisement

केरल में मानव रचित आपदा से लोगों की की मौत- तेजस्वी सूर्या

बीजेपी सांसद ने कहा कि केरल सरकार के वन मंत्री के. राजू ने 2020 में सदन में बयान दिया कि हम अवैध अतिक्रमण को इसलिए नहीं रोक पा रहे हैं क्योंकि राजनीतिक व कुछ धार्मिक संस्थानों का दबाव है। केरल की INDI गठबंधन की सरकार वोट बैंक के कारण इस अवैध अतिक्रमण को साफ नहीं कर रही है और यही कारण है कि आज केरल में इस तरह की मानव रचित आपदा में आम जनता की मृत्यु हो रही है।

Advertisement

वायनाड में 144 लोगों की मौत

वायनाड भूस्खलन वायनाड भूस्खलन वाले इलाकों में बचाव अभियान जारी है। इस आपदा में अब तक 144 लोगों की जान गई है।

इसे भी पढ़ें: संसद में अमित शाह बोले- 7 दिन पहले राज्य सरकार को दे दी थी चेतावनी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 18:14 IST