अपडेटेड 31 July 2024 at 18:14 IST
Wayanad landslide: वायनाड भूस्खलन पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पिछले 5 सालों में देश में जितने भी भूस्खलन हुए हैं उसमें 60% से भी अधिक केवल केरल में हुए हैं।
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि आज सदन में इस विषय को हमने उठाया और पूछा कि वहां कि सरकार बार-बार अलग-अलग एजेंसियों द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं करती है? 23 जुलाई को गृह मंत्रालय ने वार्निंग दी थी उसके ऊपर काम नहीं हुआ। इस साल जनवरी में IIT दिल्ली ने केरल सरकार ने बताया था वायनाड का इलाका हाई रिस्क है, वहां से लोगों को खाली करा दीजिये, वो भी नहीं हुआ।
चेतावनी के बाद भी नहीं जारी राज्य सरकार- तेजस्वी सूर्या
उन्होंने कहा कि इसी साल IIT दिल्ली ने केरल सरकार को बताया था कि वायनाड और उसके आस-पास का इलाका हाई रिस्क और बहुत उच्च जोखिम क्षेत्र है, वहां से आप 4000 परिवारों को स्थानांतरित कर दीजिए लेकिन वो भी नहीं हुआ।
केरल में मानव रचित आपदा से लोगों की की मौत- तेजस्वी सूर्या
बीजेपी सांसद ने कहा कि केरल सरकार के वन मंत्री के. राजू ने 2020 में सदन में बयान दिया कि हम अवैध अतिक्रमण को इसलिए नहीं रोक पा रहे हैं क्योंकि राजनीतिक व कुछ धार्मिक संस्थानों का दबाव है। केरल की INDI गठबंधन की सरकार वोट बैंक के कारण इस अवैध अतिक्रमण को साफ नहीं कर रही है और यही कारण है कि आज केरल में इस तरह की मानव रचित आपदा में आम जनता की मृत्यु हो रही है।
वायनाड में 144 लोगों की मौत
वायनाड भूस्खलन वायनाड भूस्खलन वाले इलाकों में बचाव अभियान जारी है। इस आपदा में अब तक 144 लोगों की जान गई है।
पब्लिश्ड 31 July 2024 at 18:14 IST