अपडेटेड 31 July 2024 at 16:56 IST

केरल में कैसे मची तबाही? संसद में अमित शाह बोले- 7 दिन पहले राज्य सरकार को दे दी थी चेतावनी

अमित शाह ने कहा मेरा बस एक ही अनुरोध है कि सभी राज्य सरकारों को उन्हें दी गई प्रारंभिक चेतावनियों के बाद निवारक कार्रवाई करनी चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Amit Shah
Amit Shah | Image: Sansad TV

केरल के वायनाड में भूस्खलन से आई तबाही पर संसद में जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा मेरा बस एक ही अनुरोध है कि सभी राज्य सरकारों को उन्हें दी गई प्रारंभिक चेतावनियों के बाद निवारक कार्रवाई करनी चाहिए। मैं केरल के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार राज्य सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ी है और हम राहत और पुनर्वास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

शाह ने संसद में बताया कि मैं देश के लिए कुछ स्पष्ट करना चाहता हूं। विपक्ष पूर्व चेतावनी की बात करते रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि 23 जुलाई को भारत सरकार ने केरल सरकार को पूर्व चेतावनी दी थी, घटना से 7 दिन पहले और फिर 24 और 25 जुलाई को भी पूर्व चेतावनी दी गई। 26 जुलाई को चेतावनी दी गई कि 20 सेमी. से अधिक भारी वर्षा की संभावना है और भूस्खलन की संभावना है, मिट्टी का बहाव हो सकता है और इसमें लोगों की जान जा सकती है। भारत सरकार की पूर्व चेतावनी प्रणाली पर 2014 के बाद 2000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

7 दिन पहले पूर्वानुमान जारी करने वाले चंद देशों में भारत- अमित शाह

दुनिया में बहुत काम देश हैं जो 07 दिन पहले आपदा का अनुमान सार्वजनिक करते हैं। भारत उन चंद देशों में है जो पूर्वानुमान साझा करता है। हम 7 दिन पूर्व सारे आंकड़े देश की जनता और सरकारों के साथ साझा करते हैं।

Advertisement

2014 के बाद बचाव में बदलाव आया- अमित शाह

2014  में आपदा से बचाव का एक ही तरीका था बचाव करो और मदद करो। 2014  के बाद नरेंद्र मोदी के आने के बाद बचाव में बदलाव हुआ कि एडवांस में तयारी रखो जिससे जीरो कैजुअलटी हो। 18 जुलाई और 25 जुलाई को भारी वर्षा और अति भरी वर्षा का अनुमान बताया गया था। 23 जुलाई को ही हमने 08 एनडीआरएफ के दल वहां भेज दिए थे।

Advertisement

ऐसे में सवाल उठता है कि जब केंद्र सरकार की ओर से 7 दिन पहले ही राज्य सरकार को चेतावनी दी गई थी तो फिर लोगों को वहां से सुरक्षित जगहों पर क्यों नहीं भेजा गया। बहरहाल घायलों को इलाज और लोगों का पुनर्वसन सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए।  

इसे भी पढ़ें: बारिश से नवाबों का शहर लखनऊ पानी-पानी,निगम ऑफिस बना तालाब

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 16:56 IST