अपडेटेड 31 January 2024 at 21:02 IST

Paytm पर RBI की बड़ी कार्रवाई, पेमेंट बैंक, वॉलेट में डिपॉजिट ट्रांजेक्शन पर रोक

RBI bar Paytm Bank Deposit Transactions: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पर बड़ी कार्रवाई की है। Paytm पेमेंट बैंक, वॉलेट में डिपॉजिट ट्रांजेक्शन पर रोक लगाई।

Follow : Google News Icon  
Paytm
Paytm | Image: Republic Business

Delhi News: भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI) ने Paytm पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट और FASTags में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक लगा दी है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के खिलाफ RBI की कार्रवाई एक व्यापक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद हुई है।

RBI ने प्रेस रिलीज में क्या कहा?

1. 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, फास्टैग, NCMC कार्ड आदि में किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड के अलावा किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी।

2. इसके ग्राहकों द्वारा बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड उपकरण, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति उनके उपलब्ध शेष राशि तक बिना किसी प्रतिबंध के दी जानी है।

Advertisement

3. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के नोडल खातों को जल्द से जल्द, किसी भी स्थिति में 29 फरवरी, 2024 से पहले समाप्त किया जाना है।

4. सभी पाइपलाइन लेनदेन और नोडल खातों का निपटान (29 फरवरी, 2024 को या उससे पहले शुरू किए गए सभी लेनदेन के संबंध में) 15 मार्च, 2024 तक पूरा किया जाएगा और उसके बाद किसी और लेनदेन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Advertisement

इससे पहले 11 मार्च, 2022 की प्रेस रिलीज में भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL या बैंक) को नए ग्राहकों को शामिल करने से रोकने का निर्देश दिया था।

आपको बता दें कि वन 97 कम्युनिकेशंस के रूप में सूचीबद्ध कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कई मंचों पर स्टार्टअप के लिए नियमों में ढील और अधिक स्वायत्तता की बार-बार वकालत की है। रिकॉर्ड के अनुसार, वह कंपनी के 'अंशकालिक अध्यक्ष' हैं। पेमेंट बैंक का उद्घाटन 2017 में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया था, जिसकी पहली शाखा नोएडा में खोली गई थी। यह नेट बैंकिंग के साथ-साथ IMPS से लेकर RTGS, UPI और FASTag तक विस्तारित सेवाएं प्रदान करता है। 2019 में चालू खातों के लिए एक सुविधा के बाद, बैंक 2018 में भौतिक डेबिट कार्ड लॉन्च करने में तेजी ला रहा था।

ये भी पढ़ेंः Breaking: झारखंड के सीएम को ED ने किया गिरफ्तार, हेमंत सोरेन के खिलाफ क्या है मामला?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 31 January 2024 at 20:02 IST