अपडेटेड 8 October 2025 at 21:35 IST
'पवन सिंह अब बच्चा चाहते हैं, मगर...', पति के आरोपों पर ज्योति सिंह का पलटवार, कह दी बड़ी बात
पवन सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि आज वो बच्चे की बात कर रहे हैं, लेकिन हर बार उन्होंने मुझे अबॉर्शन पिल्स खिलाई गई थी।
- भारत
- 3 min read

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने निजी जीवन की वजह से सुर्खियों में हैं। पवन और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच शादी को लेकर लगातार कलेश चल रहा है। पति-पत्नी की लड़ाई अब दुनिया के सामने आ चुकी है। पहले सोशल मीडिया और अब प्रेस के सामने आकर दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए। पावर स्टार ने पत्नी के आरोपों का जवाब देने लिए बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। अब उनके आरोपों के जवाब देते हुए ज्योति सिंह ने पलटवार किया है।
ज्योति सिंह ने भी प्रेस के सामने रोते हुए आप बीती सुनाई और पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार, 8 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ज्योति ने कहा कि पवन सिंह ने कई बार उन्हें गर्भपात की दवाएं दीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पवन सिंह अब भले ही बच्चे की बात कर रहे हों, लेकिन हर बार उन्होंने मुझे अबॉर्शन पिल्स खिलाई, जिससे मानसिक रूप से वे बेहद टूट चुकी थीं। उन्होंने बताया कि इसी तनाव में आकर एक बार उन्होंने स्लीपिंग पिल्स भी खा ली थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल तक में भर्ती करना पड़ा था।
पवन के आरोपों पर ज्योति का पलटवार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योति सिंह ने कहा, 'मैं 5 तारीख को पवन के घर गई थी। उन्होंने कहा कि वहां पुलिस थी, लेकिन सच्चाई ये है कि गार्ड ने ही मुझे रोक दिया था। कुछ देर बाद प्रशासन आया और मुझे थाने ले जाया गया।' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पवन सिंह और उनके भाई अलग-अलग बयान दे रहे हैं।
पवन सिंह मुझसे बात नहीं करते हैं- ज्योति सिंह
ज्योति सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा, 'जब लोकसभा चुनाव में उन्होंने मुझे घर बुलाया था, तब कोर्ट केस नहीं था? अब वही केस का बहाना बना रहे हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कई बार पवन सिंह से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कभी फोन नहीं उठाया।
Advertisement
पवन सिंह ने लगाया था ये आरोप
बता दें कि इससे पहले पवन सिंह ने मीडिया के सामने ज्योति के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा था कि विधायिका बनने के लिए आप (ज्योति सिंह) इस हद तक गिर सकती हैं, इसकी मुझे उम्मीद नहीं थी। आपको जितना बोलना है, जितना गिरना है, जो करना है करें। लेकिन मैं मर्यादा नहीं लांघ सकता, क्योंकि यह मेरे माता-पिता के दिए संस्कार हैं।
बात कमरे में होती है, कैमरे पर नहीं- पवन सिंह
उन्होंने कई मौकों पर भावुक होते हुए कहा कि महिला के आंसू हर बात पर गिर जाते हैं और वो दुनिया को दिख भी जाते हैं। लेकिन मर्द का दर्द नहीं दिखता है और न ही वह दिखा पाता है। जो लोग भी इस मामले पर मजे ले रहे हैं, इतना कह दूं कि पारिवारिक बात कमरे में होती है, कैमरे पर नहीं।
Advertisement
कोर्ट में तलाक का मामला
ज्योति सिंह और पवन सिंह दोनों साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, अब उनके तलाक का मामला कोर्ट में चल है। हाल ही में दोनों के बीच का विवाद तब और बढ़ गया जब ज्योति सिंह पवन से मिलने उनके लखनऊ वाले घर पहुंचीं। ज्योति ने आरोप लगाया कि उन्हें घर में घुसने नहीं दिया गया। उनके आने से पहल वहां पुलिस का पहरा लगाया गया, जो उन्हें थाने लेकर जा रही थी। इस दौरान वह फूट-फूटकर रोईं। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने तो आत्महत्या तक की धमकी दे दी थी। ऐसे में पवन सिंह ने उनके आरोपों पर जवाब देते हुए कहा था कि ज्योति बस एक ही रट लग रखी हैं कि उन्हें किसी भी तरह से चुनाव लड़ावाया जाए।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 October 2025 at 20:33 IST