अपडेटेड 29 July 2025 at 17:18 IST

'सीजफायर का ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्यों किया, भारत की विदेश नीति पूरी तरह विफल है', लोकसभा में बोलीं डिंपल यादव

लोकसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठाया।

Follow : Google News Icon  
Parliament Operation Sindoor Debate: Dimple Yadav Says Indian Foreign Policy 'Completely Failed'
'सीजफायर का ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्यों किया, भारत की विदेश नीति पूरी तरह विफल है', लोकसभा में बोलीं डिंपल यादव | Image: Sansad TV- Video Grab

Dimple Yadav in Lok Sabha: संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दोनों सदनों में तीखी बहस हो रही है। लोकसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठाया। डिंपल ने कहा कि ‘सरकार ने नॉर्मलेसी का जो नैरेटिव गढ़ा, पहलगाम हमला उसी का परिणाम है।’ 

डिंपल यादव ने कहा कि ‘अगर आपके या हमारे परिवार का कोई सदस्य कश्‍मीर में घूमने जाता तो क्या उसे बिना सुरक्षा के भेज देते? क्या एक भारतीय की जान की कोई कीमत नहीं है? इस घटना के लिए सरकार जिम्मेदार है, जवाबदेही तय करनी होगी।’ सपा सांसद डिपंल यादव ने कहा, ‘भारत की फॉरेन पॉलिसी पूरी तरह विफल हुई है। पहली बार पाकिस्तान आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ को अमेरिकी राष्‍ट्रपति के साथ लंच करने का मौका मिला।’

हमारे कितने लड़ाकू विमान गिरे, सरकार को बताने में दिक्कत क्या? 

पाकिस्तान का और अमेरिका का जो रिश्ता है, उसमें भारत कहां खड़ा है? अगर सीडीएस ने यह बात कही कि हमारे लड़ाकू विमान गिरे हैं, तो यह बताने में सरकार को क्या दिक्कत है बताने में। ये लड़ाकू विमान क्यों गिरे, सरकार को यह भी बताना पड़ेगा। सरकार यह बात जानती ही नहीं थी कि दूसरा देश चीन, पाकिस्तान का पूरा समर्थन कर रहा था।

इसे भी पढ़ें- 'नेहरू आपके नाना-दादा हो सकते लेकिन इस देश के पहले प्रधानमंत्री थे, तो हम उनपर सवाल उठाएंगे...', प्रियंका-राहुल पर निशिकांत दुबे का हमला

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 July 2025 at 17:18 IST