अपडेटेड 31 July 2024 at 13:51 IST

संसद में जाति पर संग्राम के बीच अरुण गोविल की एंट्री, कहा- राहुल के बारे में कुछ भी कहना अजीब...

लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के जातीय जनगणना पर दिए बयान पर अरुण गोविल ने कहा, राहुल गांधी के बारे में कुछ भी कहना अजीब सा है।

Follow : Google News Icon  
Arun Govil- Rahul Gandhi
अरुण गोविल का राहुल पर हमला | Image: PTI

संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session Of Parliament) जारी है। इस दौरान जातीय जनगणना को लेकर अनुराग ठाकुर के बयान पर संग्राम भी जारी है। सदन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Ex Union Minister Anurag Thakur) की जातीय जनगणना मुद्दे पर जमकर बहस हुई थी। अब विपक्ष अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर सदन में जमकर बवाल काटा। वहीं, बीजेपी  जातीय जनगणना मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है। अब BJP सांसद अरुण गोविल ने राहुल की समझ पर ही सवाल उठाया है।

दरअसल, मंगलवार (30 जुलाई) को अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, जिन्हें अपनी जाति के बारे में भी नहीं पता है वो जाति जनगणना की बात करते हैं। अनुराग ठाकुर के इस बयान के बाद सदन में जमकर हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस के सांसद वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे। वहीं, बीजेपी सांसद कांग्रेस पार्टी के सांसदों की हरकत की निंदा कर रहे हैं और उनके अनुराग ठाकुर के बयान को सही बता रहे हैं।

राहुल गांधी के बारे में कुछ भी कहना अजीब-अरुण गोविल

लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बयान पर अरुण गोविल ने कहा, राहुल गांधी के बारे में कुछ भी कहना अजीब सा है। मुझे समझ नहीं आता कि वह बात को किस तरह से लेते हैं, किस तरह से समझते हैं क्योंकि वह बात को कहीं और ले जाते हैं। वह कहना कुछ चाहते हैं लेकिन कहते कुछ और हैं।

 किरण रिजिजू ने राहुल पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी अनुराग ठाकुर के बयान को उचित बताते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी ने जो हरकत की है मैं उसकी निंदा करता हूं। कांग्रेस दिन-रात जाति-जाति करती रहती है। कांग्रेस ने जाति पूछ-पूछकर देश को बांटने की साजिश की है और जब सदन में जाति की बात हुई तो वह (राहुल गांधी) हंगामा कर रहे हैं।का

Advertisement

कांग्रेस देश में हिंसा फैलाना चाहती है-किरण रिजिजू

रिजिजू ने आगे कहा, इन लोगों ने देश को कमजोर करने के लिए एक साजिश रची हुई है। देश में हिंसा फैलाना चाहते हैं। राहुल गांधी को किसने हक दिया कि वह सबसे जाति के बारे में पूछे और उनसे कोई उनकी जाति के बारे में नहीं पूछ सकता। ये गंभीर मामला है। हम देश को टूटने नहीं देंगे, हम देश को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे।

बता दें कि राहुल गांधी पर सदन में हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने इसके पहले ये भी कहा था कि असत्य के पैर नहीं होते हैं और ये कांग्रेस के कंधे पर सवारी करता है। जैसे मदारी के कंधे पर बंदर सवारी करता है वैसे ही राहुल गांधी के कंधे पर असत्य का बंडल होता है। अनुराग ठाकुर की इन टिप्पणियों पर सदन में हंगामा बढ़ गया। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अग्निवीर सेवा पर लोकसभा में अखिलेश और अनुराग ठाकुर में 'संग्राम',बोले-राहुल के साथ बैठकर अफवाहें...
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 13:48 IST