अपडेटेड 10 March 2025 at 12:56 IST
संसद ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी
राज्यसभा में भी भारतीय टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई। उपसभापति हरिवंश ने भारतीय टीम की विजय का उल्लेख किया जिसके बाद सदस्यों ने मेजें थपथपाकर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी।
- भारत
- 1 min read

ICC Champions Trophy 2025: संसद के दोनों सदनों ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी और भविष्य के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं।
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शानदार विजय का उल्लेख किया और कहा कि इस उपलब्धि से पूरे देश में उत्साह और उल्लास का वातावरण है। बिरला ने कहा, ‘‘यह उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास कर रहे हैं।’’ सदस्यों ने मेजें थपथपाकर भारतीय टीम को बधाई दी।
राज्यसभा में भी भारतीय टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई। उपसभापति हरिवंश ने भारतीय टीम की विजय का उल्लेख किया जिसके बाद सदस्यों ने मेजें थपथपाकर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी।
भारत ने रविवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार यह खिताब जीता।
Advertisement
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 12:56 IST