अपडेटेड 10 February 2025 at 13:21 IST

'सिलेक्शन कैसे...रिश्वत देनी पड़ी', जब परीक्षा पे चर्चा में त्रिपुरा के छात्र से बोले PM मोदी, स्टूडेंट का जवाब चर्चा में

Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी ने छात्रों को कई टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि तनाव को मन में न लें और तय करें कि आज कितना पढ़ना है।

Follow : Google News Icon  
PM Narendra Modi Pariksha Pe Charcha
पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा की. | Image: Video Grab

Pariksha Pe Charcha 2025: बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक टीचर बन गए हैं। हर बार की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से मुलाकात की है और उन्हें एग्जाम में सफलता के टिप्स दिए हैं। इसी दौरान एक वाकया देखा गया, जब प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का हिस्से बने एक त्रिपुरा के छात्र से सवाल किया। उसके बाद आए छात्र के जवाब की फिलहाल चर्चा है।

पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बारी-बारी से सभी छात्रों से सवाल कर रहे थे और उनकी समस्या-उलझने पूछ रहे थे। उसके बाद पीएम मोदी छात्रों की परेशानियों को दूर करने और सफलता हासिल करने के मंत्र दे रहे थे। इसी बीच में जब त्रिपुरा का छात्र खड़ा हुआ तो उसने पहले अपना परिचय दिया। परिचय के बाद पीएम मोदी ने छात्र से पूछा कि यहां तक (परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम) कैसे पहुंचे। छात्र ने कहा कि एक जुनून था, आपसे मिलना था, कुछ जानना और सीखना था।

छात्र ने PM के साथ की दिल की बात

छात्र के कंधे पर हाथ रखकर खड़े प्रधानमंत्री मोदी ने उससे पूछा था कि यहां के लिए सिलेक्शन कैसे हुआ। रिश्वत देनी पड़ी? पीएम मोदी की इस बात पर छात्र हंसने लगे। बाद में त्रिपुरा के छात्र ने अपने जवाब में कहा कि हमारे राज्य में रिश्वत नहीं चलती है। अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए और आपसे दिल की बात बोलने के लिए यहां आया। इसी बीच पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं मन की बात करता हूं और आप दिल की बात करते हैं।'

पीएम मोदी ने छात्रों को दिए अहम टिप्स

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी ने छात्रों को जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि समाज में दुर्भाग्य से ये घुस गया कि अगर हम स्कूल में इतने नंबर नहीं लाए, दसवीं-बारहवीं में इतने नंबर नहीं आए तो जिंदगी तबाह हो जाएगी। इसलिए पूरे घर में तनाव हो जाता है, ऐसे में आपको खुद को तैयार करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तनाव को मन में न लें और तय करें कि आपको आज कितना पढ़ना है। ये अगर आप कर लेते हैं तो आप इस तनाव से खुद को निकाल सकते हैं। हम रोबोट की तरह जी नहीं सकते हम इंसान हैं। आखिरकार हम पढ़ाई क्यों करते हैं, आगे जाने के लिए। हम हर स्तर पर अपने सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई करते हैं।

Advertisement

पीएम मोदी ने टीचर्स और अभिभावकों से भी अपील की है। उन्होंने कहा कि मां-बाप और परिवारजनों से आग्रह है कि आप अपनी संतानों को समझने और जानने का प्रयास कीजिए। उनकी इच्छाओं और क्षमताओं को समझिए। उसकी क्षमता के हिसाब से उसे मॉनिटर कीजिए और हो सके तो उसकी मदद ​कीजिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षकों से आग्रह ​है कि आप एक विद्यार्थी की दूसरे विद्यार्थी से तुलना मत कीजिए। किसी विद्यार्थी को और विद्यार्थियों के बीच टोका मत कीजिए। अगर कुछ कहना है तो उसे अलग से कहिए।

यह भी पढ़ें: छात्र ने पीएम मोदी से किया 'लीडरशिप' पर सवाल, मिला ये जवाब

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 13:20 IST