Published 21:44 IST, November 28th 2024
मौजूदा पैन कार्ड का क्या होगा, PAN 2.0 लेने के लिए पैसे देना होगा? 10000 फाइन क्यों; हर सवाल का जवाब
Pan Card 2.0: मोदी सरकार ने पैन कार्ड 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। आइए जानते हैं कि नया पैन कार्ड कैसे अलग है, इसमें क्या खास है और इससे क्या फायदा होगा।
Advertisement
PAN Card 2.0: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पैन कार्ड 2.0 को मंजूरी दी है। इसके तहत पैन कार्ड में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 25 नवंबर को इसकी जानकारी दी थी। 1,435 करोड़ रुपये की लागत से पैन कार्ड 2.0 प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है।
खास बात ये है कि पैन कार्ड 2.0 पूरी तरह से पेपरलेस होगा। इसके कई लाभ आपको मिलेंगे। इससे बेहतर क्वालिटी के साथ पहुंच में आसानी के साथ किसी भी तरह की सेवा का तुरंत मिलना आसान होगा। नए पैन कार्ड में QR कोड लगे होंगे और इस पैन कार्ड में आपकी सारी जानकारी मौजूद रहेगी। पैन कार्ड पर लगे इस क्यूआर कोड से आपके बारे सारी जानकारी हासिल की जा सकेगी।
अगले साल लागू होगी ये परियोजना
इस परियोजना को अगले साल लागू किया जाएगा। वर्तमान समय में करीब 78 करोड़ पैन कार्ड और 73.28 लाख टैन अकाउंट मौजूद हैं। इस समय पैन से संबंधित सेवाएं तीन अलग प्लेटफॉर्म- ई फाइलिंग पोर्टल, यूटीआईआईटीएसएल पोर्टल और प्रोटीन ई-गवर्नेंस पोर्टल पर मौजूद है। हालांकि, अब जो नया पैन कार्ड आएगा, उससे जुड़ी सभी सेवाओं के लिए केवल एक ही पोर्टल होगा। एक पोर्टल पर ही सारी सेवाएं मिलेंगी।
नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं
बता दें, जिनके पास अभी पैनकार्ड हैं, उन्हें नए पैनकार्ड के लिए नया आवेदन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपने पैन कार्ड में कोई बदलाव कराना हो तो आवेदन नहीं करनी पड़ेगी। 2017-18 से ही पैन कार्ड में QR कोड लगा होता है। हालांकि, अब जो पैनकार्ड आएगा, वह डायनैमिक सुविधा से लैस होगा। इससे पैन के डेटा में मौजूद फोटो, हस्ताक्षर, आपका नाम, माता-पिता का नाम, जन्म की तारीख समेत सभी नए डेटा आपको मिल सकेंगे।
देश से बाहर ऑरिजनल पैन कार्ड के लिए देना होगा एक्सट्रा चार्ज
वैसे तो पैन कार्ड आपके ई-मेल पर ही मिल जाएगा और इसके लिए आपको कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा। लेकिन आधार कार्ड की तरह अगर पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी चाहिए, तो फइजिकल पैन कार्ड लेने के लिए महज 50 रुपए का शुल्क आपको देना होगा। वहीं अगर ये पैन कार्ड आपको देश से बाहर चाहिए तो आपको 50 रुपए के अलावा डाक के पैसे भी देने पड़ेंगे। 2.0 लागू होने के बाद भी आपका वर्तमान पैन कार्ड वैध माना जाएगा, लेकिन ये तब तक ही लीगल होगा, जब तक कि आपके नए पैन कार्ड नहीं बन जाते। पुराने पैन कार्ड को अपडेट करने पर आपका पैन नंबर वहीं रहेगा बस डिटेल्स और सुविधाएं अपग्रेड होंगी। जिनके पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें नया आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन जिनके पास पहले से पैन कार्ड नहीं है, उन्हें नए पैन के लिए आवेदन करना होगा। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि अगर आप दोनों पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 10 हजार तक जुर्माना भरना पड़ सकता है।
अगर आपका दूसरा पैन कार्ड डुप्लीकेट माना जाएगा। ऐसे में अगर आप इसे सरेंडर नहीं करते हैं, तो इनकम टैक्स एक्ट 272B के तहत 10 हजार से ऊपर तक का जुर्माना लग सकता है।
PAN Card 2.0: नए पैन कार्ड से क्या-क्या होंगे फायदे?
- नए पैन कार्ड के आने से सबसे ज्यादा स्कैम को रोकने में होगा
- क्यूआर कोड की वजह से फार्जी पैन कार्ड नहीं बनाया जा सकेगा
- कार्ड के इस्तेमाल के लिए व्यक्ति की सहमती जरूरी होगी। यानि कि बिना व्यक्ति को जानकारी दिए कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे
- पैन कार्ड में अपडेट हो जाएगी जानकारी
- ऑनलाइन वेरिफिकेशन के बाद नहीं डालनी पड़ेगी पैन कार्ड की पूरी डिटेल
- मास्क आधारकार्ड की तरह ही मास्क पैनकार्ड भी होगा
- पहले पैन कार्ड पर दिखते थे आपके नाम और अन्य डिटेल्स, लेकिन QR कोड की वजह से ये अब कार्ड पर नहीं दिखेगा
Updated 21:55 IST, November 28th 2024