अपडेटेड July 28th 2024, 13:51 IST
पंछी, नदिया..पवन के झोंके, कोई सरहद ना इन्हें रोके…
फिल्म रिफ्यूजी के इस गाने में प्यार का नाम भी जोड़ दिया जाए तो गलत नहीं होगा। अभी कुछ महीने पहले पाकिस्तान से चार बच्चों की मां सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन के लिए सरहद और सारी हद पार कर भारत आ गई थी। एक बार फिर सीमाएं टूटी हैं। लाहौर की रहने वाली 33 वर्षीय मेहवीश बॉर्डर पार कर राजस्थान के चुरू आ गई है।
मेहवीश को चुरू के रहमान से प्यार हो गया। रहमान दो बच्चों का बाप है। मेहवीश के भी दो बच्चे हैं। इस पूरी लव स्टोरी में अंतर सिर्फ इतना है कि सीमा हैदर अपने बच्चों को लेकर आई थी, और मेहवीश छोड़कर आई है।
अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आई मेहवीश
मेहविश अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान से अपने शौहर रहमान के घर चूरू आई है। खास बात यह है कि मेहविश को लाने के लिए रहमान के घरवाले वाघा बॉर्डर पहुंचे थे। रहमान तो अभी कुवैत में है। रहमान के घर पर मेहविश 27 जुलाई 2024 को 45 दिन का दिन के टूरिस्ट वीजा पर आई है।
ऑनलाइन निकाह कर चुके हैं मेहवीश-रहमान
मेहवीश का दावा है कि वो दो बच्चों के पिता रहमान से ऑनलाइन निकाह कर चुकी है और अब अपने ससुराल पहुंची है। मेहविश ने बताया कि जब वह अकेले जिंदगी बिता रही थी, उस वक्त उसकी इमो ऐप पर चुरू के गांव पिथिसर निवासी 30 वर्षीय रहमान से जान-पहचान हुई। दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे और इनका प्यार परवान चढ़ने लगा।
मेहविश ने अपनी बहन और बहनोई से बातचीत कर रहमान को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। प्रपोज करने के तीन दिन बाद साल 2022 में मेहविश ने रहमान से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शादी कर ली। इस वक्त रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय कर रहा है। साल 2023 में मेहविश उमरा गई, जहां रहमान भी पहुंच गया और दोनों ने मक्का में निकाह कर लिया।
मेहवीश के बारे में जानिए सबकुछ
रहमान का पहली पत्नी फरीदा से चल रहा विवाद
रहमान भी पहले से शादीशुदा है। उसकी पहली शादी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की भादरा की रहने वाली फरीदा है। रहमान व फरीदा के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। दोनों का तलाक नहीं हुआ है।
शनिवार को रहमान की दूसरी पत्नी मेहविश के पाकिस्तान से चूरू आने की जानकारी मिलने पर फरीदा ने पति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी। फरीदा ने कहा कि वह पति को तलाक नहीं देगी और उसकी दूसरी शादी के खिलाफ कोर्ट में जाएगी। उसने कहा- गहने बेचकर पति को विदेश में बिजनेस खुलवाया, लेकिन वह बेवफा निकला। उसने मुझे और मेरे दो बच्चों को छोड़ दिया। उसने शादी करने वाली युवती को पाक की जासूस बताया है।
पब्लिश्ड July 28th 2024, 13:51 IST