sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 28th 2024, 13:51 IST

प्‍यार में टूटी सरहद और सारी हद...सीमा हैदर की तरह भारत आई पाकिस्‍तान की मेहवीश,कहीं जासूस तो नहीं?

मेहवीश को चुरू के रहमान से प्‍यार हो गया। रहमान दो बच्चों का बाप है। मेहवीश के भी दो बच्‍चे हैं।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
pakistani woman mehwish love rajasthan man rehman
pakistani woman mehwish love rajasthan man rehman | Image: X

पंछी, नदिया..पवन के झोंके, कोई सरहद ना इन्हें रोके…

फिल्‍म रिफ्यूजी के इस गाने में प्‍यार का नाम भी जोड़ दिया जाए तो गलत नहीं होगा। अभी कुछ महीने पहले पाकिस्तान से चार बच्चों की मां सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन के लिए सरहद और सारी हद पार कर भारत आ गई थी। एक बार फिर सीमाएं टूटी हैं। लाहौर की रहने वाली  33 वर्षीय मेहवीश बॉर्डर पार कर राजस्थान के चुरू आ गई है।

मेहवीश को चुरू के रहमान से प्‍यार हो गया। रहमान दो बच्चों का बाप है। मेहवीश के भी दो बच्‍चे हैं। इस पूरी लव स्‍टोरी में अंतर सिर्फ इतना है कि सीमा हैदर अपने बच्चों को लेकर आई थी, और मेहवीश छोड़कर आई है।

अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्‍ते भारत आई मेहवीश

मेहविश अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्‍ते पाकिस्‍तान से अपने शौहर रहमान के घर चूरू आई है। खास बात यह है कि मेहविश को लाने के लिए रहमान के घरवाले वाघा बॉर्डर पहुंचे थे। रहमान तो अभी कुवैत में है। रहमान के घर पर मेहविश 27 जुलाई 2024 को 45 दिन का दिन के टूरिस्‍ट वीजा पर आई है।

ऑनलाइन निकाह कर चुके हैं मेह‍वीश-रहमान

मेहवीश का दावा है कि वो दो बच्चों के पिता रहमान से ऑनलाइन निकाह कर चुकी है और अब अपने ससुराल पहुंची है। मेहविश ने बताया कि जब वह अकेले जिंदगी बिता रही थी, उस वक्त उसकी इमो ऐप पर चुरू के गांव पिथिसर निवासी 30 वर्षीय रहमान से जान-पहचान हुई। दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे और इनका प्यार परवान चढ़ने लगा।

मेहविश ने अपनी बहन और बहनोई से बातचीत कर रहमान को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। प्रपोज करने के तीन दिन बाद साल 2022 में मेहविश ने रहमान से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शादी कर ली। इस वक्त रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय कर रहा है। साल 2023 में मेहविश उमरा गई, जहां रहमान भी पहुंच गया और दोनों ने मक्का में निकाह कर लिया।

मेहवीश के बारे में जानिए सबकुछ

  • मेहविश की उम्र 33 साल है। मेहविश के पिता जुल्‍फीकार की 15 साल पहले और मां का दो साल पहले निधन हो गया।
  • साल 2006 में मेहविश की पाकिस्‍तान में बादामी बाग निवासी व्‍यक्ति के साथ शादी हुई थी। पहले पति से दो बेटे पैदा हुए, जिनकी अभी उम्र 12 साल व 7 साल है।
  • मेहविश का पहले पति से साल 2018 में तलाक हो चुका है। उसके पति ने भी दूसरी शादी कर ली। 12 साल पहले मेहविश अपनी बहन साहिमा के पास इस्‍लामाबाद आ गई थी।
  • इस्‍लामाबाद में मेहविश ने दो माह तक ब्‍यूटी पॉर्लर का कोर्स किया और बीते दस साल से ब्‍यूटी पार्लर चला रही थी। अब शादी करके रहमान के घर भारत आ गई।

रहमान का पहली पत्‍नी फरीदा से चल रहा विवाद

रहमान भी पहले से शादीशुदा है। उसकी पहली शादी राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले की भादरा की रहने वाली फरीदा है। रहमान व फरीदा के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। दोनों का तलाक नहीं हुआ है।

शनिवार को रहमान की दूसरी पत्‍नी मेहविश के पाकिस्‍तान से चूरू आने की जानकारी मिलने पर फरीदा ने पति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी। फरीदा ने कहा कि वह पति को तलाक नहीं देगी और उसकी दूसरी शादी के खिलाफ कोर्ट में जाएगी। उसने कहा- गहने बेचकर पति को विदेश में बिजनेस खुलवाया, लेकिन वह बेवफा निकला। उसने मुझे और मेरे दो बच्चों को छोड़ दिया। उसने शादी करने वाली युवती को पाक की जासूस बताया है।

इसे भी पढ़ें- पोर्न देख बगल में सो रही सगी बहन का किया रेप, फिर मां के सामने की हत्या...हैवान भाई की खौफनाक करतूत

पब्लिश्ड July 28th 2024, 13:51 IST