अपडेटेड 12 May 2025 at 02:55 IST

'पाकिस्तानी मुसलमान के पास कोई ईमान नहीं', कर्नल सोफिया कुरैशी के ससुर ने संभाला मोर्चा; बोले- Pakistan वाले बेमौत मरेंगे

कर्नल सोफिया कुरैशी के ससुर गौसाब बागेवाड़ी अपने बयान में कहते हैं कि पाकिस्तान वाले बेमौत मरेंगे, उनको अल्लाह की मौत नहीं आती है। पाकिस्तानी मुसलमान के पास कोई ईमान नहीं है। वो पीछे से वार करने वाले लोग हैं।

Follow : Google News Icon  
Colonel Sophia Qureshi father-in-law
कर्नल सोफिया कुरैशी के ससुर ने पाकिस्तान पर प्रतिक्रिया दी. | Image: ANI

India Pakistan: पाकिस्तान और भारत के तनाव के बीच आर्मी कर्नल सोफिया कुरैशी ने दुश्मन के खिलाफ खूब मोर्चा संभाला। भले वो इन हालातों में अभी सीमा पर नहीं गईं, लेकिन कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपनी जगह से पाकिस्तान के हर झूठ का पर्दाफाश किया। अब कर्नल सोफिया कुरैशी के ससुर भी मोर्चा संभाल चुके हैं और पाकिस्तान पर उन्होंने तीखा हमला बोला है।

आर्मी कर्नल सोफिया कुरैशी के ससुराल वाले कर्नाटक में रहते हैं। बहू सोफिया कुरैशी पर ससुर गौसाब बागेवाड़ी गर्व कर रहे हैं। उनका कहना है कि गांव में बहुत इज्जत हो रही है। सब लोग आते हैं दुआ सलाम करते हैं। इसी बातचीत के दौरान गौसाब बागेवाड़ी ने भी अपनी ताकत की बात करते हुए पाकिस्तान को ललकार दिया।

'पाकिस्तान वालों को अल्लाह की मौत नहीं आती'

कर्नल सोफिया कुरैशी के ससुर गौसाब बागेवाड़ी अपने बयान में कहते हैं- 'पाकिस्तान वाले बेमौत मरेंगे, उनको अल्लाह की मौत नहीं आती है। पाकिस्तानी मुसलमान के पास कोई ईमान नहीं है। वो पीछे से वार करने वाले लोग हैं। हम हिंदुस्तानी मुसलमान आगे से वार करते हैं।' उन्होंने आगे कहा कि हमारी बेटी इतनी पावरमैन है तो समझिए हमारे मर्द बेटे कितने पावरमैन होंगे। मेरी 74 साल की उम्र हो चुकी है, अभी मैं नदी में तैर सकता हूं।

ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में कर्नल सोफिया कुरैशी

गुजरात की रहने वाली कर्नल सोफिया पहली बार 2018 में चर्चा में आईं, जब उन्होंने पुणे में हुए आसियान देशों के संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया। अपने शानदार नेतृत्व और रणनीति से उन्होंने उस समय सभी का ध्यान खींचा और खूब सराहना पाई। सोफिया ने अपने नेतृत्व और रणनीति से सभी को प्रभावित किया था। वहीं अब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद कर्नल सोफिया एक फिर चर्चा में है। इस निर्णायक कार्रवाई के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी ने दुनिया को बताया कि  'ये ऑपरेशन न सिर्फ भारत की ताकत का प्रतीक है, बल्कि ये भी संदेश है कि भारत अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 5 प्वाइंट में समझिए

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 02:55 IST