अपडेटेड 9 May 2025 at 17:58 IST

BREAKING: पाकिस्तान ने भारतीय एयरस्पेस का उल्लंघन किया, 36 जगहों पर 300-400 ड्रोन के जरिए हमला; भारत ने की जवाबी कार्रवाई- MEA

पाकिस्तान अब कायरतापूर्ण गतिविधियों पर उतारू हो गया है। मिसाइल हमलों के बीच उसने नागरिक विमानों को बंद नहीं किया। MEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय वायुसेना से विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इसका खुलासा किया है।

Follow : Google News Icon  
Special briefing on Operation Sindoor
पाकिस्तान के हमलों को लेकर MEA की प्रेस ब्रीफिंग। | Image: ANI

India Pakistan: पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले की कोशिश कर रहा है। सीमापार से लगातार मिसाइलें और ड्रोन पाकिस्तान ने भेजे। हालांकि भारत पाकिस्तान के हमलों को फिलहाल नाकाम करने में लगा है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर विदेश मंत्रालय ने विस्तार से जानकारी दी है और बताया है कि कल रात की पाकिस्तानी सेना की कायरतापूर्ण गतिविधियां थीं। भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान ने बीती रात रिहायशी इलाकों को टारगेट करने की कोशिश की गई। भारतीय सैन्य ईकाइयों ने जिम्मेदारान रुख अपनाते हुए पाकिस्तान की हरकतों का उत्तर दिया।

पाकिस्तान के हमलों को लेकर भारत की जवाबी कार्रवाई पर आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी और बताया कि 8-9 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सेना पर भारतीय वायुक्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर वाले हथियारों से गोलीबारी भी की। इंटरनेशनल बॉर्डर और नियंत्रण रेखा पर 36 जगहों पर 300-400 ड्रोनों का इस्तेमाल घुसपैठ के लिया किया गया। भारत ने इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया।

पाकिस्तान ने तुर्किए ड्रोन का इस्तेमाल किया- कर्नल सोफिया

सोफिया कुरैशी ने बताया कि इस तरह के बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का संभावित उद्देश्य एयर डिफेंस सिस्टम का टेस्ट करना और खुफिया जानकारी जुटाना था। ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि वो तुर्किए के असीसगार्ड सोंगर ड्रोन हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर केतंगधार, उरी, पुंछ, मेढोर, राजौरी, अखनूर में भारी गन का उपयोग कर नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की। इसमें भारतीय सेना के जवान घायल हुए। उन्होंने ये भी बताया कि भारतीय कार्रवाई में पाकिस्तान सेना को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है।

'बठिंडा में एयर स्टेशन को टारगेट करने की कोशिश'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायुसेना से विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जानकारी दी कि बठिंडा में एयर स्टेशन को टारगेट करने की कोशिश की गई। इस दौरान पाकिस्तान का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार फिर देखने को मिला, उन्होंने अपने एयरलाइनों को बंद नहीं किया। कराची और लाहौर के बीच पाकिस्तान की सिविल एयरलाइंस चलती रहीं। उन्होंने कहा कि मिसाइल हमला करने के बावजूद पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। अपने हवाई क्षेत्र को पाकिस्तान ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। व्योमिका सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने अपनी प्रतिक्रिया में काफी संयम दिखाया और नागरिक विमान की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर भारतीय सेना का जवाबी हमला, कई हथियार डिपो और पाकिस्तानी चौकियां ध्वस्त

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 17:58 IST