अपडेटेड 27 April 2025 at 15:23 IST

नेहा सिंह राठौर के VIDEO को हथियार बना पाकिस्तान कर रहा भारत के खिलाफ इस्‍तेमाल, शेयर कर रच रहा ये बड़ी साजिश

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर नेहा सिंह राठौर ने एक बयान जारी किया था जिसमें उन्‍होंने सरकार पर सवाल उठाए थे।

Follow : Google News Icon  
Pakistan use neha singh rathore video as weapon against india social media share reveals truth
नेहा सिंह राठौर के VIDEO को हथियार बना पाकिस्तान कर रहा भारत के खिलाफ इस्‍तमाल, शेयर कर रच रहा ये बड़ी साजिश | Image: instagram

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर नेहा सिंह राठौर ने एक बयान जारी किया था जिसमें उन्‍होंने सरकार पर सवाल उठाए थे। अब नेहा सिंह राठौर के इसी वीडियो को पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ अपना हथियार बना लिया है और जमकर शेयर कर रहा है। पाकिस्‍तान में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर ऐसा दावा किया जा रहा है कि भारत में अब मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठ रही है। आपको बता दें कि भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने इस आतंकी हमले को सरकार की विफलता बताया था। नेहा ने तल्ख अंदाज में कहा कि सरकार इस हमले का इस्तेमाल आगामी बिहार चुनाव में वोट बटोरने के लिए कर सकती है।

उनके इस बयान को पाकिस्तान में काफी बढ़ा-चढ़ाकर शेयर किया जा रहा है। पाकिस्तानी नेता सरकारी एजेंसियां और आम लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। नेहा सिंह राठौर का वीडियो पीटीआई प्रमोशन के नाम की आईडी से शेयर किया गया। पाकिस्तान के इस सोशल मीडिया पेज ने गलत दावा करते हुए लिख दिया, 'इस भारतीय लड़की ने पहलगाम हमले के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा किया।'

नेहा सिंह राठौर ने क्या कहा था

नेहा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉम X पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में कहा, ''एक फोन कॉल से दूसरे देशों में युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकवादी हमला नहीं रोक पाए। लोग कह रहे हैं कि ऐसी बातों पर राजनीति और सवाल नहीं करो तो किस बात पर सवाल करूं? आतंकवादी हमले में देश के लोग मारे जा रहे हैं तो सवाल किस मुद्दे पर करूं? नरेंद्र मोदी की सरकार में ये हमला हुआ तो जिन्ना और नेहरू जी से सवाल पूछा जाए? अब 2-4 दिनों की बात है, फिर रोते हुए बिहार चुनाव की नींव डाली जाएगी और अंधभक्त इसके रील्स शेयर करेंगे।''

Advertisement

नेहा सिंह राठौर पर फूटा गाजियाबाद के विधायक का गुस्‍सा

नेहा सिंह राठौर की एक्स पोस्ट को लेकर गाजियाबाद से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने यूपी डीजीपी को टैग करके नेहा की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही लिखा कि क्या सायबर टीम सो रही? विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लिखा कि- “@यूपी पुलिस, @डीजीपीयूपी क्या आपकी सायबर टीम सो रही है या माहौल बिगड़ने का इंतज़ार कर रही है? नेहा राठौर के द्वारा पहलगाम पर लगातार जारी किए जा रहे ट्वीट और वीडियो भारत के खिलाफ सुनियोजित प्रोपेगंडा और पाकिस्तान के लिए सहानुभूति तैयार करने का माध्यम हैं। जो सिर्फ आईएसआई के एजेंट और कट्टरपंथी देशों से फंडिंग लेने वाला व्यक्ति ही कर सकता है। लोगों की नृशंस हत्या का बचाव और आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की जगह अपने ही देश की सरकार और सुरक्षाबलों को जिम्मेदार बताना देश के खिलाफ युद्ध और किसी बड़े षडयंत्र का हिस्सा है।”

Advertisement

इसे भी पढ़ें- दम है तो...' शहीद जवान की शहादत पर फौजी भाई का भाषण वायरल
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 April 2025 at 13:31 IST