अपडेटेड 9 May 2025 at 15:59 IST
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को बनाया निशाना तो CM अब्दुल्ला ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पिच पर थामा बल्ला और फिर...
CM अब्दुल्ला ने सांबा में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित स्थानीय लोगों के लिए बनाए गए शिविर में बच्चे के साथ क्रिकेट खेला। लोगों से मिलकर उन्होंने हालात का जानकारी ली।
- भारत
- 4 min read
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का जिस तरीके से जवाब दिया है, उससे पाकिस्तान बौखलाहट में आ गया है। पाकिस्तान पिछले 10 दिनों से LoC लगातार सीज फायर का उल्लंघन करता आ रहा है। आम नागरिकों के घरों पर गोला-मोर्टार दाग रहा है। बीती रात पाकिस्तानी सेना ने आम भारतीय नागरिकों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की। सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू के कुछ इलाकों से लोगों को शिविर में शिफ्ट किया है। इस बीच जम्मू के सांबा में एक शिविर में पहुंचकर CM अब्दुल्ला ने जो किया वो पाकिस्तान के मुंह पर बड़ा तमाचा है।
पाकिस्तान ने भारत के 15 अलग-अलग शहरों पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश कि लेकिन Indian Defence System ने पाकिस्तान के मिसाइलों को हवा में ही बर्बाद कर दिया। पाकिस्तानी सेना जम्मू कश्मीर के पूंछ, कुपवाड़ा, बारामूला, सांबा, उरी और अखनूर इलाकों में आम नागरिकों को निशाना बना रहा है। है। नागरिकों के घरों पर गोला-मोर्टार दाग रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर कई इलाकों को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। शुक्रवार को पाकिस्तान के हमले के बाद हालात का जायजा लेने सीएम उमर अब्दुल्ला पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की है।
CM अब्दुल्ला ने पिच पर बल्ला थाम PAK को दिया संदेश
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सांबा में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित स्थानीय लोगों के लिए बनाए गए शिविर में जाकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक छोटे लड़के के साथ क्रिकेट भी खेला। सीएम ने पाकिस्तान को इशारों-इशारों में कड़ा संदेश भी दिया कि तुम्हारी कायराना हरकत से भारत डरने वाला नहीं है और हर हमले का मुंहतोड़ जवाब भी मिलेगा।
PAK अपनी बंदूकें खामोश करें वरना होगा बड़ा नुकसान-CM अब्दुल्ला
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, पाकिस्तान की तरफ से जिस तरह आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। जम्मू शहर पर ड्रोन से हमले की कोशिश की गई। लेकिन हमारी सुरक्षा बलों ने उनके सारे ड्रोन नाकाम किए, एक भी ड्रोन निशाने पर नहीं पहुंच पाया। ये हालात हमने नहीं बनाए। पहलगाम में हमारे लोगों पर हमला हुआ। उसका हमने जवाब दिया। लेकिन अब इसे बढ़ाने का सिलसिला पाकिस्तान की तरफ से हो रहा है उसमें पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं है, न उनकी कोई कामयाबी होगी। बेहतर यही होगा कि वे अपनी बंदूकें खामोश करें।
Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर से बौखालहट में पाकिस्तान
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखालहट में आ गया है। गुरुवार को कायर पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक ठिकानों पर हमले की कोशिश की मगर भारतीय सेना ने उसके नाकाब मंसूबों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान ने गुरुवार रात को भारत भर में कई नागरिक और सैन्य स्थलों को निशाना बनाकर 50 से अधिक ड्रोन एक साथ झुंड में लॉन्च किया था। मगर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 May 2025 at 15:59 IST