अपडेटेड 9 May 2025 at 13:28 IST
Operation Sindoor: रामनवमी लाहौर में, दशहरा इस्लामाबाद और दिवाली कराची में... पूर्व SC जज ने बता दिया पाक फतह के बाद का प्लान
भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालात के बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की चुटकी ली है। चर्चा का विषय बना पूर्व जज का फेसबुक पोस्ट
- भारत
- 3 min read

भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का जिस तरीके से जवाब दिया है, उससे पाकिस्तान बौखलाहट में आ गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ऑपेरशन सिंदूर के बाद अब भारत पाकिस्तान के हर एक हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। दोनों के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू (Justice Markandey Katju) ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की चुटकी ली है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालात की झलक सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है। दोनों देशों के बीच जारी तनाव अब कूटनीतिक और सैन्य मोर्चों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी झलकने लगा है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज काटजू ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जमकर कटाक्ष की है। उन्होंने अपने फेसबुक(Facebook) अकाउंट पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक के बाद कई पोस्ट किए हैं और पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान के कई शहरों के नाम बदलने की बात कह डाली।
पूर्व SC जज ने बता दिया पाक फतह के बाद का प्लान
पूर्व जस्टिस काटजू ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा,अब हम रामनवमी का झंडा लाहौर में लहराएंगे, दिवाली कराची में मनाएंगे, दशहरा इस्लामाबाद में होगा, होली खेलेंगे गुजरांवाला में, कृष्ण जन्माष्टमी पेशावर में होगी, शिवरात्रि बहावलपुर में, नवरात्रि क्वेटा में, गणेश चतुर्थी रावलपिंडी में, वसंत पंचमी मुल्तान में, मकर संक्रांति हैदराबाद में, दुर्गा पूजा मर्दन में, पोंगल सियालकोट में, ओणम सरगोधा में, हनुमान जयंती फैसलाबाद में, रक्षा बंधन डेरा इस्माइल खान में, करवा चौथ डेरा गाजी खान में, लोहड़ी झंग में, विशु लरकाना में, और पुरी रथ यात्रा शेखूपुरा में। एक भी शहर नहीं छोड़ेंगे। सब की घर वापसी होगी..जय श्री राम
इस्लामाबाद में बिरयानी का लेंगे मजा-मार्कंडेय काटजू
मार्कंडेय काटजू ने अपने एक और पोस्ट में लिखा, जल्द ही हम लाहौर में नाश्ते में बेकन और अंडे खाएंगे, इस्लामाबाद में लंच में बिरयानी का मजा लेंगे, पेशावर में चाय के साथ डोनट्स खाएंगे और कराची में डिनर में सी-फूड का स्वाद लेंगे।
Advertisement
PAK के इन शहरों का कर दिया नामांकरण
SC के पूर्व जस्टिस ने एक और फेसबुक पोस्ट में लाहौर, कराची, पेशावर और क्वेटा के नाम बदलने की बात करते हुए व्यंग्य किया। उन्होंने लिखा है- हम लाहौर का नाम बदलकर लव नगर (लाहौर वाली को खुश करने के लिए), इस्लामाबाद का नाम बदलकर इंद्र नगर (पाकिस्तान में समय पर बारिश सुनिश्चित करने के लिए), कराची का नाम बदलकर नई काशी (काशी के पंडितों को खुश करने के लिए), पेशावर का नाम बदलकर पेशवा नगर (मराठा वोटों को सुरक्षित करने के लिए) और क्वेटा का नाम बदलकर कृष्ण नगर (मथुरा के चौबे को खुश करने के लिए) रखेंगे। पाकिस्तान का नाम बदलकर पवनसुतनामा रखा जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाहट में पाकिस्तान
अब सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने जिस तरीके से पाकिस्तान पर चुटीली टिप्पणी की है वो जो चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत की तरफ से आतंक पर जबदरस्त चोट किया गया। बीती मंगलवार देर रात को भारतीय सेना ने टेरर लोकेशंस को निशाने बनाते हुए जवाबी कार्रवाई की। सेना ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को भारत की तीनों सेना ने मिलकर अंजाम दिया, जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया। इस ऑपरेशन के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 May 2025 at 13:28 IST