अपडेटेड 23 May 2025 at 10:49 IST
पाकिस्तान की एक ओर शर्मनाक हरकत, बारिश के बीच आसमान में लटकी रही Indigo फ्लाइट, लाहौर ATC ने एयरस्पेस देने से किया इनकार
Indigo की फ्लाइट 6E 2142 बुधवार को दिल्ली से उड़ान भरकर श्रीनगर जा रही थी, मगर खराब मौसम की वजह से आसमान में ही विमान को बड़ा नुकसान हो गया था।
- भारत
- 3 min read

दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट को उस समय आसमान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जब अचानक ओलावृष्टि उन्हें लगी थी। बीते बुधवार को अचानक मौसम खराब होने की वजह से इंडिगो की फ्लाइट के आगे के कुछ हिस्सा टूट गया था। विमान में तृणमूल कांग्रेस के सांसद समेत 220 से ज्यादा यात्री सवार थे। अब जानकारी सामने आ रही है कि पायलट ने लोगों की जान बचाने के लिए लाहौर एटीसी से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति मांग थी मगर PAK ने साफ शब्दों में इनकार कर दिया।
Indigo की फ्लाइट 6E 2142 बुधवार को दिल्ली से उड़ान भरकर श्रीनगर जा रही थी, मगर बीच में ही मौसम काफी खराब हो गया। तेज आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि होने लगी। अमृतसर के ऊपर से उड़ान भरते विमान को आसमान में ही काफी नुकसान हो गया था। विमान के आगे का नोज भी टूट गया था। सूत्रों के मुताबिक, बड़े खतरे की आशंका को देखते हुए पायलट ने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात की और पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से जाने की इजाजत मांगी थी। मगर पाकिस्तान ने एक और शर्मनाक हरकत पेश करते हुए अपना हवाई क्षेत्र देने से इनकार कर दिया था।
श्रीनगर में कराई गई विमान की लैंडिंग
बता दें कि खराब मौसम के बीच Indigo की फ्लाइट की लैंडिग श्रीनगर में सफलतापूर्वक कराई गई थी, जिसके बाद फ्लाइट की तस्वीरें भी सामने आई थी। तस्वीर में विमान के आगे का हिस्सा बुरी तरह से डैमेज नजर आ रहा था। इंडिगो की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया था। बयान में कहा गया था कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया।
TMC सांसद ने आखों दिखा किया बयां
विमान में सवार तृणमूल कांग्रेस की सांसद सागरिका घोष ने उस अनुभव को साक्षा करते हुए बताया कि उस दिन मृत्यु को निकट का अनुभव किया। उन्होंने कहा, मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। लोग चीख रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे और घबरा रहे थे। घोष ने पायलट की प्रशंसा करते हुए कहा, हमें उस पायलट को सलाम, जिसने हमें इस स्थिति से निकाला। जब हम उतरे, तो हमने देखा कि विमान का अगला हिस्सा उड़ गया था। यात्री स्पष्ट रूप से हिल गए थे, लेकिन सौभाग्य से, किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली।
Advertisement
डीजीसीए ने शुरू की मामले की जांच
नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। विमानन नियामक विमान में अचानक आई ओलावृष्टि और पायलट के पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति मांगने के निर्णय की जांच करेगा। सोशल मीडिया पर विमान के अंदर के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर हैं, जिसमें फ्लाइट के अंदर का दृश्य दिखाया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फ्लाइट के अंदर बैठे लोग घबराए हुए हैं और सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 May 2025 at 10:47 IST