अपडेटेड 4 June 2024 at 08:57 IST

मोदी जीते तो पाकिस्तान... NDA की हैट्रिक के आसार से घबराया PAK, बौखलाहट में ये क्या कह दिया?

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे से पहले सामने आए एग्जिट पोल के अनुसार पीएम मोदी हैट्रिक लगाने को तैयार हैं।

Follow : Google News Icon  
pakistan panic reaction ejaz choudhary pm modi set to hattrick
विवेकानंद रॉक मेमोरियल से पीएम मोदी की पहली तस्वीर सामने आई। | Image: @bjp4india/x

Pakistan Reaction On India Lok Sabha Election Result: 4 जून, 2024 भारतीय राजनीति के इतिहास का सबसे अहम दिनों में से एक साबित हो सकता है। भारतीय राजनीति में ऐसा पहली बार है जब एक तरफ पीएम मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए है और दूसरी तरफ देश के सभी दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर की नजर टिकी है। हालांकि, पाकिस्तान इस चुनाव के रिजल्ट से पहले घबराया हुआ नजर आ रहा है।

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे से पहले सामने आए एग्जिट पोल के अनुसार पीएम मोदी हैट्रिक लगाने को तैयार हैं। एग्जिट पोल देखकर घबराए पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव एजाज चौधरी ने जियो चैनल पर एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया।

पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा कि अगर पीएम मोदी इस बार भारी बहुमत के साथ सरकार बनाते हैं और एनडीए गठबंधन को संसद की दो तिहाई सीटें हासिल होती है तो उन्हें संविधान को बदलने की ताकत मिल जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि यह ताकत मिलते ही भाजपा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में जुट जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: Bihar Lok Sabha Election 2024 Results Live: हाजीपुर से चिराग आगे, लालू की दोनों बेटियां पीछे

Advertisement


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 June 2024 at 08:57 IST