अपडेटेड 8 May 2025 at 08:03 IST
Jammu Kashmir: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाहट में पाकिस्तान, LoC पर फिर की फायरिंग; सेना का मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों से हमला किया गया है।
- भारत
- 2 min read

पहलगाम आतंकी हमले का सेना ने जिस तरीके से मुंहतोड़ जवाब दिया उसे पाकिस्तान बर्दास्त नहीं कर पा रही है। उसकी बौखलाहट साफ नजर आ रही है। पाकिस्तान सेना की तरफ LoC पर फिर सीज फायर का उल्लंघन किया गया है। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में गोलीबारी की गई है। भारतीय सेना की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।
भारतीय सेना 7-8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों से बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया।
LoC पर PAK ने की फिर नापाक हरकत
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आधी रात के बाद करनाह इलाके में नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। पाकिस्तान सेना की ओर से मोर्टार भी दागे गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। अभी तक इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
पूंछ में 15 निर्दोष लोगों की मौत
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार शाम को LoC पर पुंछ में ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इसमें जम्मू के 15 निर्दोष लोगों की मौत हो गई। इनके साथ ही भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था। व्हाइट नाइट कोर की ओर से बताया गया कि 5 एफडी रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश कुमार इस फायरिंग में शहीद हो गए।
Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाहट में पाकिस्तान
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत की तरफ से आतंक पर जबदरस्त चोट किया गया। मंगलवार देर रात को भारतीय सेना ने टेरर लोकेशंस को निशाने बनाते हुए जवाबी कार्रवाई की। सेना ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को भारत की तीनों सेना ने मिलकर अंजाम दिया, जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया। भारत के इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के मुख्यालय को तबाह कर दिया गया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 07:41 IST