अपडेटेड 30 April 2025 at 20:17 IST
Pahalgam: पाकिस्तान ने तो हद कर दी... भारत को डराने के लिए VIDEO गेम वाले हथियार का लिया सहारा, दुनिया में हो रही थू-थू
पाकिस्तान इकलौता ऐसा देश है, जो अपनी थू-थू कराने के लिए खुद ही मेहनत करता है। पाकिस्तान वायु सेना ने VIDEO गेम के हथियारों को अपना बताकर एक वीडियो जारी किया है।
- भारत
- 2 min read

भारत के पलटवार के डर से पाकिस्तान दहशत में है। शहबाज शरीफ कभी चीन के सामने गिड़गिड़ा रहे, तो कभी UN के सामने। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई पाकिस्तानी चौकियां खाली हो गई हैं, हमले का डर इस कदर सता रहा है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने चौकियों से अपने झंडे तक हटा दिए। पाकिस्तान पीएम शहबाज भारत को रोकने के लिए UN से अपील कर रहे हैं।
पाकिस्तान के हाथ-पांव फूले हुए हैं, कुछ समझ नहीं आ रहा है कि करें तो करें क्या? नई दिल्ली से दिए जा रहे झटके इस्लामाबाद तक पहुंच गए हैं और पाकिस्तान बैकफुट पर है, वह स्पष्ट रूप से घबराया हुआ है। तभी पाकिस्तान सेना खुदको भारत के जैसा ताकतवर दिखाने के चक्कर में VIDEO गेम वाले हथियार का सहारा लेकर अपनी जनता का हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रही है। लेकिन कहते हेना, नकल के लिए भी अकल चाहिए होती है।
VIDEO गेम वाले हथियारों का सहारा
पाकिस्तान वायु सेना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है। अपनी सैन्य शक्ति का बढ़ा-चढ़ाकर प्रदर्शन करने के लिए पाकिस्तान वायु सेना ने वीडियो गेम और स्पेस X वीडियो का इस्तेमाल किया है। वीडियो गेम के हथियारों को दिखाकर पाकिस्तान की सेना अपनी जनता को तो धोखा दे ही रही है, साथ ही दुनिया में अपना मजाक भी उड़वा रही है।
SpaceX और Call of Duty गेम के वीडियो
पाकिस्तान के लिए इससे भी बड़ी डूब मरने की बात ये है कि पाकिस्तान वायु सेना के इस पोस्ट पर X की तरफ से पाठकों के लिए जानकारी दे गई है कि ये सब फर्जी है। पाकिस्तान वायु सेना ने इस वीडियो को अपने ऑफिसियल X अकाउंट पर पोस्ट किया है। जिसके नीचे लिखा है- यह अकाउंट SpaceX के वीडियो, Call of Duty जैसे वीडियो गेम, तुर्की ड्रोन, एस-300 के फुटेज का उपयोग कर रहा है और दावा कर रहा है कि यह उनका अपना वीडियो है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 April 2025 at 20:17 IST