अपडेटेड 23 April 2025 at 13:14 IST

न भूलेंगे न छोड़ेंगे, हिसाब होगा; PM मोदी ने खाई पहलगाम अटैक के बाद कसम, कश्मीर में पहले ही अमित शाह को भेजा

हिंदुस्तानियों को पहलगाम के टेरर अटैक में 28 लोगों को खाने का गम है तो आतंकवाद के खिलाफ पूरा आक्रोश भी है। इसीलिए बदला लेने की मांग हर हिंदुस्तानी कर रहा है।

Follow : Google News Icon  
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi | Image: X

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकवादियों की कायराना हरकत के बाद इतना तय है कि भारत इसका बदला जरूर लेगा। प्लानिंग में देर हो सकती है, उसे जमीन पर उतारने में देर हो सकती है, लेकिन भारत की तरफ से आतंकवाद पर पलटवार पक्का होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके संकेत दे चुके हैं। वो कसम खा चुके हैं कि जो इस जघन्य कृत्य के पीछे लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

पहलगाम टेरर अटैक का दर्द सारे हिंदुस्तानियों के सीने में है। हिंदुस्तानियों को 28 लोगों को खाने का गम है तो आतंकवाद के खिलाफ पूरा आक्रोश भी है और इसलिए बदला लेने की मांग हर हिंदुस्तानी कर रहा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी पूरे गुस्से में है। बड़े एक्शन से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर जाकर हर हालात को समझा। वहां से आलाधिकारियों के साथ मीटिंग की और अभी भी केंद्रीय गृह मंत्री जम्मू कश्मीर में डेरा डाले हुए हैं। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा अधर में छोड़कर दिल्ली लौट चुके हैं।

पीएम मोदी ने पहलगाम अटैक पर क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने 'X' पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- 'मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है, और ये और भी मजबूत होगा।'

पहलगाम पर पीएम मोदी के एक्शन को समझिए

पीएम मोदी ने सऊदी से लौट कर सबसे पहले सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बात की। एयरपोर्ट पर प्लेन से उतरने के बाद उन्होंने अपनी गाड़ी को छोड़ा, घर नहीं गए, बल्कि एयरपोर्ट पर ही पहलगाम को लेकर हाईलेवल मीटिंग की। अजित डोभाल के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव समेत तमाम अधिकारी मीटिंग का हिस्सा रहे। इस मुलाकात के चंद क्षणों में ही एक तरीके से प्रधानमंत्री मोदी ने मैसेज दे दिया कि एक्शन करारा देना है।

Advertisement

इसके अलावा आज सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की एक हाईलेवल बैठक होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अगुवाई करेंगे, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, विदेश मंत्री और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुख जैसे शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उदास चेहरा, सीने में आग, घर नहीं गए सीधे बैठक; पहलगाम पर दिखा पीएम मोदी का दर्द

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 13:14 IST