अपडेटेड 23 April 2025 at 19:48 IST

Pahalgam: देश मांग रहा पहलगाम हमले का बदला...PM आवास पर CCS की बैठक में होगा बड़ा फैसला? मोदी-शाह और राजनाथ के बीच मंथन

सरकार क्या कर रही है, आगे का एक्शन प्लान क्या रहने वाला है, कैसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा? इन सवालों का जवाब का थोड़ी देर में CCS बैठक से आएगा फैसला।

Follow : Google News Icon  
pm-modi-meeting-on-pahalgam-attack
Pahalgam: देश मांग रहा पहलगाम हमले का बदला...PM आवास पर CCS की बैठक में होगा बड़ा फैसला? मोदी-शाह, डोभाल और राजनाथ के बीच मंथन | Image: Republic Bharat

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में अब तक 28 पर्यटकों की मौत हो चुकी है जबकि 17 घायल पर्यटक अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ ने इस हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों की जान गई, हमले के बाद ऑर्मी का सर्च ऑपरेशान भी जारी है, लेकिन सरकार क्या कर रही है, आगे का एक्शन प्लान क्या रहने वाला है, कैसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा? इन सब धधकते सवालों का जवाब देने के लिए अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है।


भारत सरकार की इस हमले का जवाब देने के लिए क्या कदम उठाएगी इसको लेकर जोर-शोर से बैठक जारी है। पीएमओ में चल रही पीएम मोदी की अध्यक्षता में इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल सहित विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बैठक में शामिल हैं। सेना के बड़े अधिकारियों ने पीएम मोदी को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में ब्रीफ कर मामले की पूरी जानकारी दी। इसके बाद पीएम मोदी ने CCS की बैठक बुलाई। इस बैठक में मोदी सरकार कोई बड़ा फैसला लेने वाली है जिससे की इस आतंकी हमले के पीछे बैठे लोगों तक इसकी धमक पहुंचे। इसके पहले साल 2019 में उरि हमले के बाद भी मोदी सरकार ने जोरदार बदला लिया था और पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद की जड़ों पर हमला किया था।

सऊदी अरब दौरा छोड़कर आए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के सऊदी अरब दौरे पर जेद्दा में थे लेकिन जब उन्हें पहलगाम आतंकी हमले की खबर मिली तो वो तुरंत वापस भारत लौट आए। पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले की खबर सुनते ही सऊदी के शाही डिनर को भी अटेंड नहीं किया और सीधे भारत पहुंचे। पीएम मोदी ने स्वदेश लौटते ही आपातकालीन बैठक बुलाई। वहीं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी दिल्ली में वायुसेना प्रमुख, अजित डोभाल और दूसरे सैन्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में पहलगाम हमले को लेकर चर्चा हुई और सीसीएस बैठक में पीएम मोदी के सामने क्या-क्या प्लान रखेंगे इसको लेकर भी बातचीत की गई।

हमले के तुरंत बाद ही जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

जैसे ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की खबर आई पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और बातचीत के तुरंत बाद ही अमित शाह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के लिए रवाना हो गए। इस हमले को लेकर अब तक अमित शाह सबसे ज्यादा एक्टिव दिखाई दिए। पीएम मोदी की एक कॉल के बाद वे तुरंत जम्मू-कश्मीर पहुंचे और श्रीनगर में ही उन्होंने एक पहली बड़ी बैठक की। उस बैठक में भी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा भी शामिल हुए। उसके बाद बुधवार की सुबह अमित शाह ने पहलगाम जाने का फैसला किया। अमित शाह ने घटनास्थल पर पहुंचकर खुद ही आतंकी हमले का जायजा लिया और जम्मू-कश्मीर सरकार को जरूरी निर्देश भी जारी किए।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः आतंकवाद का धर्म होता है?...तो जानिए सैयद हुसैन को आतंकियों ने क्यों मारा
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 19:36 IST