अपडेटेड 1 May 2025 at 09:57 IST
BREAKING: हमले से 2 दिन पहले पहलगाम में मौजूद थे आतंकी, ये तीन लोकेशन भी थे टारगेट; ओवरग्राउंड वर्कस ने किया बड़ा खुलासा
NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकियों ने बैसरन घाटी के अलावा 3 और जगहों की रेकी की थी। हमले से 2 दिन पहले आतंकी पहलगाम में ही मौजूद थे।
- भारत
- 3 min read

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) ने बड़ा खुलासा किया है। इस हमले को लेकर पकड़े गए ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी 2 दिन पहले ही बैसरन घाटी में मौजूद थे। अपनी नापाक हरकत के साथ आतंकी 15 अप्रैल को पहलगाम पहुंचे थे।
NIA की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आतंकियों ने बैसरन घाटी के अलावा 3 और जगहों की रेकी की थी। यहां भी हमला करने की योजना आतंकियों ने बनाई थी। मगर यहां पर्यटकों की मौजूदगी कम थी और सुरक्षा के चलते उनके मंसूबों नाकाम हो गए। जानकारी के मुताबिक, बैसरन के अलावा, आरु घाटी, एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी भी आतंकियों के निशाने पर था। मगर सुरक्षा के चलते उनकी योजना सफल नहीं हो पाई है।
OGW से पूछताछ में NIA को मिली बड़ा सबूत
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के सिलसिले में 20 के करीब OGW की पहचान की जा चुकी है, जिनमे से कई OGW की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। वहीं, बाकियों की तालाश भी जारी है। सूत्रों के मुताबिक 4 OGW ने पाकिस्तानी आतंकियों को रेकी करने में मदद की थी। घाटी में 3 सेटेलाइट फोन के इस्तमाल के भी सबूत NIA को मिले है। इनके 2 फोन के सिग्नल जांच एजेंसियों ने ट्रेस कर लिए है
हमले वाली जगह पर 3D मैपिंग
बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हमले वाली जगह पर 3D मैपिंग की है। इससे आतंकियों के रूट की सटीक जानकारी मिली है। पहलगाम हमले को लेकर 2500 संदिग्धों में से 186 लोग अभी भी हिरासत में है जिनसे पूछताछ जारी है। इधर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सेना भी लगातार ऑपरेशन चला रही है।
Advertisement
बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को क्या हुआ था?
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को अत्याधुनिक हथियारों से लैस पाकिस्तानी आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछ-पूछकर निशाना बनाया था। आतंकी यहीं नहीं रूके थे, पुरुषों की पैंट उतरवाई और प्राइवेट पार्ट देखकर चेक किया कि हिंदू हैं या मुस्लिम और फिर गोली मार दी। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है। हर जुबां बस केंद्र की मोदी सरकार से एक ही मांग कर रहा है, पाकिस्तान से बदला।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 09:29 IST