अपडेटेड 1 May 2025 at 09:21 IST

अयोध्‍या में बाबरी मस्‍जिद की पहली ईंट PAK सेना रखेगी, मुनीर देगें अजान...कौन है पलवाशा मोहम्मद जो भारत को दे रही गीदड़भभकी?

पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी PPP से ताल्लुक रखने वाली सांसद पलवशा मोहम्मद जई खान ने अयोध्या और भारत की आंतरिक संप्रभुता पर बेहद विवादास्पद बयान दिया है।

who is Palwasha Mohammad Zai Khan? says Pakistan army will lay first brick at new Babri Masjid in ayodhya
अयोध्‍या में बाबरी मस्‍जिद की पहली ईंट PAK सेना रखेगी, मुनीर देगें अजान...कौन हैं पलवाशा मोहम्मद जो भारत को दे रही गीदड़भभकी | Image: Social Media

Who Is Palwasha Mohammad Zai Khan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों और उनके आकाओं को मिट्टी में मिलाने का ऐलान कर दिया है। इंडियन अर्मी फुल एक्‍शन में है और पाकिस्‍तान टेंशन में। ऐसे में पाकिस्‍तान की बौखालहट बढ़ गई है और वो गीदड़भभकी देने लगा है। अब वहां की एक सांसद का उकसावे और कट्टरता से भरा बयान सामने आया है। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी PPP से ताल्लुक रखने वाली सांसद पलवशा मोहम्मद जई खान ने अयोध्या और भारत की आंतरिक संप्रभुता पर बेहद विवादास्पद बयान दिया है।

पलवशा मोहम्मद जई ने कहा है, 'अयोध्या में बनने वाली नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तान की सेना रखेगी। खान का यह बयान 29 अप्रैल को पाकिस्तान की संसद के ऊपरी सदन में दिया गया। वहां उन्होंने कहा, "अयोध्या में जो नई बाबरी मस्जिद बनेगी, उसकी पहली ईंट पाकिस्तान की सेना के जवान रखेंगे और पहली अजान खुद सेना प्रमुख असीम मुनीर देंगे।" उन्होंने यह भी कहा, "हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।"

सिख सैनिकों को लेकर भी दिया विवादित बयान

पलवाशा जई ने कहा, ‘अगर भारत ने पाकिस्तान पर कोई आक्रमण करने की कोशिश की, तो दिल्ली के लाल किले के मैदान खून से रंगे जाएंगे। पाकिस्तान की ओर बुरी नजर डालेगा, उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी। भारतीय सेना विभाजित है। कोई भी भारतीय सिख सैनिक पाकिस्तान से नहीं लड़ेगा, क्योंकि यह गुरु नानक की धरती है।’  पलवाशा का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब पूरा पाकिस्तान भारत के संभावित हमले से खौफजदा है।

Advertisement
Palwasha Mohammad Zai Khan
Palwasha Mohammad Zai Khan

गुरपतवंत सिंह पन्नू की तारीफ में भी कसीदें

पलवशा मोहम्मद जई खान ने अपने भाषण में भारत द्वारा आतंकवादी घोषित किए गए खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की भी तारीफ की। उन्होंने पन्नू को 'साहसी आवाज' बताया और उसकी वकालत की है। गुरपतवंत सिंह पन्नू को भारत सरकार ने UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत आतंकवादी घोषित कर रखा है और उसकी गतिविधियों को भारत की अखंडता और शांति के लिए सीधा खतरा माना जाता है।

Advertisement
Palwasha Mohammad Zai Khan

कौन हैं पलवशा मोहम्मद जई खान

पलवाशा मोहम्मद जई खान, पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की उप संचार सचिव हैं। वह मार्च 2021 से पाकिस्तान के उच्च सदन की सदस्य हैं और सिंध की महिला आरक्षित सीट से आती हैं। इससे पहले वह 2008 से 2013 तक नेशनल असेंबली की सदस्य भी रह चुकी हैं। पलवाशा खान मशहूर राजनीतिज्ञ और व्यवसायी फोजिया बेहराम की भतीजी हैं। फोजिया बेहराम 1988-90 के आम चुनाव में पंजाब विधानसभा की इकलौती महिला सदस्य थीं।

इसे भी पढ़ें- हमले के डर से खौफ में पाकिस्तान, आर्मी चीफ असीम मुनीर के भागने के बाद शहबाज शरीफ ने ISI चीफ को बनाया NSA
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 09:19 IST