अपडेटेड 23 April 2025 at 13:46 IST

हाथ में AK 47, पठानी कुर्ता...पहलगाम में पर्यटकों के खून से हाथ रंगने वाले कायर आतंकी की पहली तस्‍वीर आई सामने, खौल उठेगा खून

पहलगाम में खून की नदियां बहाने वाले संदिग्ध आतंकी की पहली तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर पर्यटकों के फोन से मिली है।

Follow : Google News Icon  
 pahalgam terror attack
संदिग्ध आतंकी की पहली तस्वीर | Image: Republic

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जांच एजेंसियों के हाथ संदिग्ध आतंकी की फोटो लगी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों के अनुसार सैलानियों के फोन से बरामद वीडियो से इसकी फोटो ली गई। फोटो के आधार पर आतंकी की पहचान करने में सेना जुट गई। जिस संदिग्ध आतंकी की फोटो सामने आई है उसके साथ में AK-47 नजर आ रहा है और उसने पठानी सूट पहन रखा है।

कश्मीर की खूबसूरत वादियों को खून से रंगने वाले संदिग्ध आतंकी की एक तस्वीर सामने आई है। जो तस्वीर सामने आई है उसमें आतंकी हाथ में हथियार लिए और पाठनी सूट पहने नजर आ रहा है। सुरक्षा एजेंसी इस फोटो के आधार सभी संदिग्ध की जांट में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, इस हमले को 6 आतंकियों ने अंजाम दिया है। घटना के बाद से सभी आतंकी फरार है।

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला पहलगाम

मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे पहलगाम का बैसरन इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला उठा। आतंकियों ने वादियों का लुफ्त उठाने आए पर्यटकों को अपना निशाना बनाया। आतंकी कायरना हरकत दिखाते बुए बेकसूर 26 पर्यटकों की हत्या कर दी। कई पर्यटक इस हमले में घायल भी बताए जा रहे हैं जिनका इलाज कश्मीर के अस्पताल में चल रहा है।

आतंकियों ने हिंदुओं को बनाया निशाना

चश्‍मदीदों के मुताबिक हथियार से लैस आतंकियों ने लोगों से पहले नाम पूछा फिर कलमा पढ़ने को कहा फिर गोली मारकर हत्या कर दी। एक चश्‍मदीद ने बताया कि आतंकी लोकल पुलिस की वर्दी में थे और मास्क भी पहने हुए थे। उन्होंने बताया, 'हमलावरों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया और खास तौर पर हिंदुओं से जबरन कलमा पढ़वाने की कोशिश की। जो नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी गई।

Advertisement

सेना का घाटी में बड़ा ऑपरेशन

आतंकियों की धर पकड़ के लिए सुरक्षाबल सर्च अभियान चला रहे हैं। इस आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस भारत लौट आए हैं। भारत लौटते ही मोदी ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। पीएम मोदी पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को होने वाली कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी बैठक में भी शामिल होंगे। 
 

यह भी पढ़ें: बिलखते लोग, चिखती महिलाएं...,हमले के वक्त कैसा था खौफनाक मंजर? VIDEO

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 09:24 IST