अपडेटेड 23 April 2025 at 08:54 IST
Pahalgam Attack: छोटे-छोटे बच्चे, बिलखते लोग, चिखती महिलाएं- 'मेरे बच्चे को मार डाला',हमले के वक्त कैसा था खौफनाक मंजर? VIDEO
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में हमले के बाद क्या मंजर था यह साफ देखा जा सकता है। वीडियो देख आप दहल जाएंगे।
- भारत
- 3 min read
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस आतंकी हमले में अब तक 26 मौत की पुष्टि हो गई है। वहीं, बड़ी संख्या में पर्यटक घायल भी बताए जा रहे हैं। आतंकियों ने इस बार चुन-चुन कर पर्यटकों को अपना निशाना बनाया है। आतंकी लोकल पुलिस की वर्दी में आए थे और धर्म पूछ कर गोलियां मार रहे थे। आतंकियों ने हिंदुओं को अपना निशाना बनाया। अब इस हमले का शिकार हुए कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का वीडियो सामने आया है जो बेहद परेशान करने और डराने वाला है। उन्होंने बताया है कि हमले के वक्त मंजर कितना खौफनाक था।
पहलगाम में हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में दहशत का माहौल है। इसी बीच सेना का एक्शन भी जारी है। आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों ने अपना अभियान शुरू कर दिया है। लश्कर-ए-तैयबा के यूनिट द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकी हमले के चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने पहले लोगों से उनका नाम पूछा फिर कलमा पढ़ने को कहा ताकि धर्म का पता कर पाए और फिर ऊपर गोली चला दी। हमले के बाद पर्यटक इतने खौफ में थे वो सेना को देखकर भी डर जा रहे थे।
हमले के बाद था खौफनाक मंजर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में हमले के बाद क्या मंजर था यह साफ देखा जा सकता है। वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे रोते बिलखते नजर आ रहा है। हमले में बच्चों के कपड़े फट गए हैं पूरे शरीर पर खून के निशान हैं। महिलाओं की चीख सुन आपका कलेजा फट जाए। वीडियो में एक महिला रोते-बिलखते कह रही है मेरी बच्चों को मारा डाला तो वहीं दूसरी कह रही है मेरी पति को बचा लो। सेना इनकी मदद के लिए आगे आ रहे थे मगर ये इतने खौफ में थे कि सेना को भी देखकर डर गए।
सेना को देखकर भी डरे पर्यटक
वीडियो में रोते-बिलखते पर्यटक सेना को देखकर भी डर गए क्योंकि आतंकी भी पुलिस की वर्दी में आए थे। सेना को देखते ही पर्यटक कह रहे हैं मेरे बच्चों का मत मारो। सेना लोगों को आश्वासन दे रही है कि हम आपकी मदद के लिए आए हैं। बच्चे भी सेना को देखकर डर गए और चीखने लगे। फिर सेना की ओर से बताया गया कि वो इंडियन आर्मी से हैं और उनकी मदद के लिए आए हैं। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमले के समय मंजर कितनी खौफनाक होगा।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 April 2025 at 08:34 IST